शिक्षक सभी स्टूडेंट्स का बेसलाइन करेंगे सर्वे: 2 सप्ताह शिक्षक फोन पर कहेंगे- विद्यार्थियों को स्कूल आना जरूरी Digital Education Portal

स्कूल शिक्षा विभाग की नई गाइडलाइन के साथ ही 9वीं से 12वीं तक की कक्षाओं का टाइम स्लॉट जारी
स्कूल शिक्षा विभाग ने 15 महीने बाद स्कूल खुलने को बड़ी चुनौती के रूप में लिया है। विभाग ने मौजूदा सत्र के लिए बाकायदा गाइडलाइन जारी की है। इसमें शिक्षकों, प्रिंसिपल, डीईओ, एडीपीसी और एपीसी समेत तमाम अफसरों की जिम्मेदारी तय कर दी गई है। शिक्षकों से कहा गया है कि वे अगस्त के पहले 2 सप्ताह में स्टूडेंट्स को फोन करके या संभव हो तो घर पहुंच कर कहें आपको स्कूल जरूर आना है।
29 पेज की गाइड लाइन में पहले ही पन्ने पर कोविड-19 से बने हालातों का जिक्र करते हुए यह कहा गया है कि पिछले साल बहुत चुनौतियां थी। छमाही परीक्षा में नवमी, दसवीं के सिर्फ 52 फीसदी और 11वीं 12वीं के सिर्फ 72 फीसदी विद्यार्थी पास हुए थे। गाइडलाइन के साथ ही नौवीं से 12वीं तक की कक्षाओं का टाइम स्लॉट जारी किया गया है।
चार स्तर पर परीक्षाओं का खाका भी तय
स्कूल शिक्षा विभाग ने चार स्तर पर अलग-अलग परीक्षाओं का खाका भी कर लिया है। हर महीने के आखिरी सप्ताह में मंथली टेस्ट होगा। सितंबर के आखिरी सप्ताह में तिमाही परीक्षा होगी। दिसंबर के पहले हफ्ते में छह माही परीक्षा होगी। प्री- ईयरली और प्री बोर्ड परीक्षा जनवरी के पहले सप्ताह में ली जाएगी। फरवरी में 10वीं 12वीं की सालाना परीक्षा मानकर तैयारी कराई जाएगी।
गाइड लाइन में यह व्यवस्था…
स्कूल नहीं आने पर उस दिन ऑनलाइन पढ़ाई करेंगे
- प्रिंसिपल 11वीं और 12वीं के छात्रों के लिए शिक्षकों के साथ मिलकर बनाएंगे टाइम टेबल।
- वीकली लर्निंग प्लानर सोशल मीडिया पर शेयर करें, विद्यार्थी जिस दिन स्कूल नहीं आएंगे, उस दिन में घर पर ऑनलाइन पढ़ाई करेंगे।
- 10 अगस्त से शिक्षक सभी स्टूडेंट्स का बेसलाइन सर्वे करेंगे। इसमें विद्यार्थियों को पिछले साल पढ़ाए गए महत्वपूर्ण टॉपिक्स का आकलन किया जाएगा।
- अगले 3 महीने, अगस्त से अक्टूबर का सिलेबस भी तैयार किया गया है।
हमारे द्वारा प्रकाशित समस्त प्रकार के रोजगार एवं अन्य खबरें संबंधित विभाग की वेबसाइट से प्राप्त की जाती है। कृपया किसी प्रकार के रोजगार या खबर की सत्यता की जांच के लिए संबंधित विभाग की वेबसाइट विजिट करें | अपना मोबाइल नंबर या अन्य कोई व्यक्तिगत जानकारी किसी को भी शेयर न करे ! किसी भी रोजगार के लिए व्यक्तिगत जानकारी नहीं मांगी जाती हैं ! डिजिटल एजुकेशन पोर्टल किसी भी खबर या रोजगार के लिए जवाबदेह नहीं होगा .
Team Digital Education Portal
शैक्षणिक समाचारों एवं सरकारी नौकरी की ताजा अपडेट प्राप्त करने के लिए फॉलो करें |
||
---|---|---|
Follow Us on Telegram @digitaleducationportal @govtnaukary |
Follow Us on Facebook @digitaleducationportal @10th12thPassGovenmentJobIndia |
Follow Us on Whatsapp @DigiEduPortal @govtjobalert |