Mp news

प्रदेश में कोरोना के विरुद्ध महाअभियान का शुभारंभ आज

[ad_1]


प्रदेश में कोरोना के विरुद्ध महाअभियान का शुभारंभ आज


सात हजार केन्द्रों की मॉनिटरिंग के लिए हर जिले में कंट्रोल रूम
10 लाख लोगों को वैक्सीनेट करने का लक्ष्य
 


भोपाल : रविवार, जून 20, 2021, 19:42 IST

Mahaabhiyan web

कोरोना के संकट से निपटने 21 जून विश्व योग दिवस के दिन पूरे प्रदेश में टीकाकरण महाअभियान चलाया जाएगा। 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को मुफ्त कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी। सुबह 10 बजे से प्रदेश के 7 हजार सेंटरों पर 10 लाख लोगों को वैक्सीन लगाने की प्रक्रिया शुरू होगी। इस महाअभियान की सारी तैयारियाँ कर ली गई है। चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री विश्वास कैलाश सारंग ने यह जानकारी आज प्रेस ब्रीफिंग के दौरान दी। इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी और आयुक्त जनसम्पर्क डॉ. सुदाम खाड़े उपस्थित थे।

प्रधानमंत्री ने मध्यप्रदेश मॉडल को सराहा

चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री विश्वास कैलाश सारंग ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश की जनता की जान बचाने के लिए लगातार प्रयास किया है। यह हम सब के लिए प्रसन्नता बात है कि स्वयं प्रधानमंत्री ने मध्यप्रदेश मॉडल को कोरोना वायरस से निपटने के लिए सराहा है। श्री सारंग ने कहा कि संभवत: यह अभी तक का सबसे बड़ा वैक्सीनेशन प्रोग्राम होगा।

10 लाख लोगों को लगेगी वैक्सीन

Join whatsapp for latest update

मंत्री श्री विश्वास कैलाश सारंग ने बताया कि 35 हजार कर्मचारी वैक्सीनेशन कार्य मे जुटेंगे। मंत्री श्री सारंग ने बताया कि, लगभग 10 लाख लोगों को एक साथ वैक्सीन लगाने का हमारा लक्ष्य है। मंत्री सारंगी ने बताया कि मध्यप्रदेश को 19 लाख वैक्सीन की डोज मिल चुकी हैं, जिन्हें फील्ड में पहुँचा दिया गया है।

मॉनिटरिंग के लिए स्टेट कंट्रोल रूम

Join telegram

मंत्री श्री सारंग ने बताया कि निर्वाचन कार्य की तर्ज पर टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा। प्रत्येक घंटे की प्रोग्रेस रिपोर्ट को दर्ज किया जाएगा। प्रत्येक जिले में वैक्सीनेशन कार्य की मॉनिटरिंग के लिए एक अलग से कंट्रोल रूम भी बनाया गया है। यह सभी कंट्रोल रूम अभियान के 2 दिन पूर्व से ही कार्यरत है। कंट्रोल रूम के माध्यम से सुनिश्चित किया जाएगा कि हर व्यक्ति को सुचारू रूप से वैक्सीन लग सके। 

वैक्सीनेशन रैंकिंग दी जाएगी

मंत्री श्री सारंग ने बताया कि जिस तरह स्वच्छता अभियान में रैंकिंग का प्रावधान है। उसी तर्ज पर टीकाकरण महाअभियान में जिलों की रैंकिंग की जाकर प्रतिस्पर्धा का भाव पैदा किया जायेगा। प्रदेश के गाँव से लेकर शहर तक वैक्सीनेशन की रैंकिंग की जाएगी।

बुजुर्गों के लिए ट्रांसपोर्टेशन की व्यवस्था

मंत्री श्री सारंग ने बताया कि टीकाकरण महाअभियान की निगरानी के लिए एक सुव्यवस्थित व्यवस्था लागू की गई है। 1500 सेक्टर अधिकारियों को इस व्यवस्था की निगरानी के लिए तैनात किया गया है। जो प्रत्येक टीकाकरण केंद्र का दौरा करेगी। उन्होंने बताया कि इस पूरे मामले में योजनाबद्ध तरीके से नेटवर्क प्लान किया गया है। हर चार और पांच सेंटर पर एक जोनल अधिकारी तैनात किया गया है। वहीं दिव्यांग और बुजुर्ग लोग को वैक्सीनेशन स्थल तक लाने के लिए ट्रांसपोर्टेशन की व्यवस्था की गई है।

प्रेरक दिलाएंगे शपथ

मंत्री श्री सारंग ने बताया कि समाज के अलग-अलग गतिविधियों में विशिष्ट स्थान रखने वाले और समाज को प्रेरणा देने वाले विशिष्ट व्यक्ति प्रेरक के रूप में वैक्सीनेशन सेंटर पर जाएंगे और लोगों को वैक्सीन लगाने के लिए प्रेरित करेंगे। मंत्री श्री सारंग ने कहा कि ऐसे व्यक्ति जो समाज मे प्रेरणा देते हैं वे यदि प्रेरक के रूप में समाज के बीच में जाएंगे तो लोगों के बीच में एक अलग माहौल पैदा होगा। उन्होंने बताया कि हर जिले में प्रेरक किस सेंटर पर जाएंगे यह निर्धारित किया जा चुका है। सभी प्रेरकों को निमंत्रित किया गया है। सभी प्रेरक 10 बजे वैक्सीनेशन सेंटर पर पहुँचेंगे और दीप प्रजवलित कर अभियान की शुभारंभ करेंगे। वैक्सीनेशन स्थल पर हितग्राहियों को प्रेरक के द्वारा शपथ भी दिलवाई जाएगी।

दतिया से मुख्यमंत्री करेंगे शुरुआत

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान दतिया में माँ पीतांबरा के दर्शन के बाद वैक्सीनेशन अभियान की शुरुआत करेंगे और हितग्राहियों को संकल्प दिलाएंगे। दोपहर में मुख्यमंत्री भोपाल के अन्ना नगर पहुँचकर वैक्सीनेशन के लिए जन-जागरण करेंगे और वैक्सीनेशन सेंटर में हितग्राहियों को शपथ दिलाएंगे। उसके बाद मुख्यमंत्री बुधनी विधानसभा के पिपलानी गाँव में पहुँचकर आदिवासी बहुल क्षेत्र में वैक्सीनेशन स्थल पर हितग्राहियों को शपथ दिलाएंगे।

कैबिनेट मंत्री पहुँचे मध्य प्रदेश

मंत्री श्री सारंग ने बताया कि इस महाअभियान से जुड़ते हुए नोबेल पुरस्कार प्राप्त श्री कैलाश सत्यार्थी ने भी वीडियो मैसेज दिया है। ऐसे अनेक प्रतिष्ठित जानी मानी हस्तियाँ भी लोग इस वैक्सीनेशन प्रोग्राम से जुड़ी हैं। केंद्रीय मंत्रियों ने इस कार्यक्रम में आने की सहमति व्यक्त की है। केंद्रीय मंत्री श्री नरेंद्र सिंह तोमर मुरैना में, श्री फग्गन सिंह कुलस्ते मंडला में, सांसद एवं प्रदेश अध्यक्ष श्री वी.डी. शर्मा भोपाल में, राष्ट्रीय महामंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय इंदौर में, श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ग्वालियर में, श्री जनक पलटा इंदौर में और श्री कमल चावला भोपाल में अभियान से जुड़ेंगे। वहीं मध्यप्रदेश के सभी मंत्री अपने प्रभार के जिलों में रहेंगे।

युवाओं के लिए नि:शुल्क वैक्सीन की सौगात

मंत्री श्री सारंग ने कहा कि इस देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने देश की जनता को कोरोना से मुक्ति कराने के लिए जहाँ एक ओर देश के वैज्ञानिकों को प्रोत्साहित करते हुए 1 साल के अंदर वैक्सीन का निर्माण करवाया तो उसके साथ ही 137 करोड़ जनसंख्या वाले देश में बहुत ही साइंटिफिक तरीके से वैक्सीनेशन प्रोग्राम को डिजाइन किया। पहले हेल्थ वर्कर, फिर फ्रंटलाइन वॉरियर्स, फिर 45 साल और उसके बाद अब देश के युवाओं को प्रधानमंत्री श्री मोदी की ओर से नि:शुल्क वैक्सीन की सौगात दी जा रही है।


दुर्गेश रायकवार

हमारे द्वारा प्रकाशित समस्त प्रकार के रोजगार एवं अन्य खबरें संबंधित विभाग की वेबसाइट से प्राप्त की जाती है। कृपया किसी प्रकार के रोजगार या खबर की सत्यता की जांच के लिए संबंधित विभाग की वेबसाइट विजिट करें | अपना मोबाइल नंबर या अन्य कोई व्यक्तिगत जानकारी किसी को भी शेयर न करे ! किसी भी रोजगार के लिए व्यक्तिगत जानकारी नहीं मांगी जाती हैं ! डिजिटल एजुकेशन पोर्टल किसी भी खबर या रोजगार के लिए जवाबदेह नहीं होगा .

Team Digital Education Portal

शैक्षणिक समाचारों एवं सरकारी नौकरी की ताजा अपडेट प्राप्त करने के लिए फॉलो करें

Follow Us on Telegram
@digitaleducationportal
@govtnaukary

Follow Us on Facebook
@digitaleducationportal @10th12thPassGovenmentJobIndia

Follow Us on Whatsapp
@DigiEduPortal
@govtjobalert

Show More

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Back to top button

Discover more from Digital Education Portal

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

Please Close Ad Blocker

हमारी साइट पर विज्ञापन दिखाने की अनुमति दें लगता है कि आप विज्ञापन रोकने वाला सॉफ़्टवेयर इस्तेमाल कर रहे हैं. कृपया इसे बंद करें|