Notice: Undefined index: HTTP_ACCEPT_LANGUAGE in /home/educationportal.org.in/public_html/index.php on line 4

Notice: Undefined index: HTTP_ACCEPT_LANGUAGE in /home/educationportal.org.in/public_html/wp-blog-header.php on line 4
MP: हमसफर एक्सप्रेस समेत 12 ट्रेनें रद्द, इंटरसिटी एक्सप्रेस में कोच बढ़े, इंदौर से जल्द चलेगी स्पेशल ट्रेन Digital Education Portal
FeaturedMp newsNational

MP: हमसफर एक्सप्रेस समेत 12 ट्रेनें रद्द, इंटरसिटी एक्सप्रेस में कोच बढ़े, इंदौर से जल्द चलेगी स्पेशल ट्रेन Digital Education Portal

Irctc rain news

भोपाल मध्य प्रदेश के रेल यात्रियों (MP Rail Passengers) के लिए काम की खबर है। रेल प्रशासन द्वारा दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, बिलासपुर मण्डल के रायगढ़-झारसुगड़ा रेलखण्ड पर चौथी रेल लाइन जोड़ने के लिए हिमगिर स्टेशन पर प्री नॉन/नॉन इंटरलॉकिंग के चलते 2 ट्रेनों को निरस्त कर दिया गया है।

यह भी पढ़े.. MP के इन कर्मचारियों-अधिकारियों के लिए बड़ी खबर, सभी अवकाश निरस्त, दिशा-निर्देश जारी

गाड़ी संख्या 22169 रानी कमलापति से संतरागाछी सुपरफास्ट हमसफर एक्सप्रेस अपने प्रारंभिक स्टेशन से बुधवार 24 अगस्त को और वापसी गाड़ी संख्या 22170 संतरागाछी से रानी कमलापति सुपरफास्ट हमसफर एक्सप्रेस अपने प्रारंभिक स्टेशन से गुरूवार 25 अगस्त को निरस्त रहेगी। यह गाड़ी पमरे के रानी कमलापति स्टेशन से प्रारंभ/टर्मिनेट होकर विदिशा, बीना, सागर, दमोह एवं कटनी मुड़वारा स्टेशनों से होकर गुजरती है।

राजधानी दिल्ली के लिए इंदौर से बुधवार से इंदौर-दिल्ली एक्सप्रेस ट्रेन चलने जा रही है, यह ट्रेन सप्ताह में तीन दिन चलेगी।इसकी बुकिंग एक दो दिन में शुरू हो जाएगी। इंदौर से ट्रेन बुधवार, शुक्रवार और रविवार को शाम 4:45 पर चलकर सुबह 5:00 बजे दिल्ली पहुंचेगी। इस ट्रेन का स्टॉप नागदा, मथुरा और पलवल होगा। नई दिल्ली से ये ट्रेन शुक्रवार, शनिवार और मंगलवार को शाम 6:45 बजे चलेगी और सुबह 7.15 बजे इंदौर पहुंचेगी। पलवल, मथुरा एवं नागदा स्टेशनों पर रुकेगी।

यह भी पढ़े.. MP News: भारी बारिश के चलते इन जिलों के सभी स्कूलों में अवकाश घोषित, कलेक्टरों ने जारी किए आदेश

सरायरोहिल्ला (दिल्ली) और इंदौर के बीच चलने वाले इंटरसिटी एक्सप्रेस के कोच की श्रेणी में रेलवे ने बदलाव किया है। 22 कोच की इस ट्रेन में थर्ड एसी की संख्या बढ़ाई है, जबकि स्लीपर की संख्या कम की गई है। दोनों श्रेणी के किराये में 750 रुपये का अंतर है। थर्ड एसी का किराया 1200 रुपये है, जबकि स्लीपर कोच का किराया 450 रुपये है। रेल प्रशासन यात्रियों से अनुरोध करता है कि असुविधा से बचने के लिए रेलवे द्वारा अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा एनटीईएस/139 से गाड़ी की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Join whatsapp for latest update

ये ट्रेनें भी रद्द

  • 20471 बीकानेर-पुरी सुपरफास्ट 21 और 28 अगस्त।
  • 20472 पुरी-बीकानेर सुपरफास्ट 24 और 31 अगस्त.
  • 20813 पुरी-जोधपुर एक्सप्रेस 24 व जोधपुर से 27 अगस्त को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।
  • गाड़ी संख्या 22169 रानी कमलापति-संतरागाछी सुपरफास्ट हमसफर एक्सप्रेस दिनांक 24.08.2022 ।
  • गाड़ी संख्या 22170 संतरागाछी-रानी कमलापति सुपरफास्ट हमसफर एक्सप्रेस दिनांक 25.08.2022 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।
  • गाड़ी संख्या 22909 बलसाड़-पुरी एक्सप्रेस दिनांक 25.08.2022 को तथा गाड़ी संख्या 22910 पुरी- बलसाड़ एक्सप्रेस दिनांक 28.08.2022 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।
  • गाड़ी संख्या 20917 इंदौर-पुरी एक्सप्रेस दिनांक 23.08.2022 को ।गाड़ी संख्या 20918 पुरी-इंदौर एक्सप्रेस दिनांक 25.08.2022 ‘को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।
  • गाड़ी संख्या 20813 पुरी जोधपुर एक्सप्रेस दिनांक 24.08.2022 को तथा गाड़ी संख्या 20814 जोधपुर-पुरी एक्सप्रेस दिनांक 27.08.2022 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।

बता दे कि 21 से लेकर 29 अगस्त तक रद्द की गईं ट्रेनों की सूची ऑनलाइन भी देखी जा सकती है। इसके लिए enquiry.indianrail.gov.in/mntes/ पर लॉगइन करना होगा। इस साइट खोलने के बाद इंटरफेस के दाईं ओर एक्सेप्शनल ट्रेन्स का ऑप्शन दिखेगा। इस ऑप्शन के अंदर cancel train, reschedule और divert ट्रेनों को सिलेक्ट करने का ऑप्शन दिखेगा। इसके कैंसिल ट्रेन्स के ऑप्शन पर क्लिक कर रद्द की गई ट्रेनों की सूची देखी जा सकती है।

Join telegram

अगर आप को डिजिटल एजुकेशन पोर्टल द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी हो तो कृपया इसे अधिक से अधिक शिक्षकों के साथ शेयर करने का कष्ट करें|

Follow us on google news - digital education portal
Follow Us On Google News – Digital Education Portal
Digital education portal
Mp: हमसफर एक्सप्रेस समेत 12 ट्रेनें रद्द, इंटरसिटी एक्सप्रेस में कोच बढ़े, इंदौर से जल्द चलेगी स्पेशल ट्रेन Digital Education Portal 9

हमारे द्वारा प्रकाशित समस्त प्रकार के रोजगार एवं अन्य खबरें संबंधित विभाग की वेबसाइट से प्राप्त की जाती है। कृपया किसी प्रकार के रोजगार या खबर की सत्यता की जांच के लिए संबंधित विभाग की वेबसाइट विजिट करें | अपना मोबाइल नंबर या अन्य कोई व्यक्तिगत जानकारी किसी को भी शेयर न करे ! किसी भी रोजगार के लिए व्यक्तिगत जानकारी नहीं मांगी जाती हैं ! डिजिटल एजुकेशन पोर्टल किसी भी खबर या रोजगार के लिए जवाबदेह नहीं होगा

Team Digital Education Portal

Show More

Leave a Reply

Back to top button

Discover more from Digital Education Portal

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

Please Close Ad Blocker

हमारी साइट पर विज्ञापन दिखाने की अनुमति दें लगता है कि आप विज्ञापन रोकने वाला सॉफ़्टवेयर इस्तेमाल कर रहे हैं. कृपया इसे बंद करें|