
कांग्रेस नेता कमल नाथ ने भी एक दिन पहले बिना ओबीसी आरक्षण के पंचायत चुनाव नहीं कराने की मांग की थी।
भोपाल(राज्य ब्यूरो)। पंचायत चुनाव में अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के आरक्षण पर चल रही सियासत थमने का नाम नहीं ले रही है। अब तक कांग्रेस के आरोप झेल रही भाजपा को खुद की पार्टी की ही वरिष्ठ नेत्री पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती के बयान से भारी झटका लगा है। रविवार रात को प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कमल नाथ ने बिना ओबीसी आरक्षण के पंचायत चुनाव नहीं कराने की मांग की थी, अब यही बात उमा भारती ने कही है।
उमा ने सोमवार को ट्वीट कर कहा कि बिना ओबीसी आरक्षण के पंचायत चुनाव करवाना 70 प्रतिशत जनता के साथ अन्याय होगा। उमा भारती ने एक के बाद एक तीन ट्वीट कर भाजपा सरकार को भी कटघरे में खड़ा किया। पहले ट्वीट में उमा भारती ने कहा क मध्य प्रदेश के पंचायत चुनाव में ओबीसी आरक्षण पर लगी न्यायिक रोक चिंता का विषय है।
उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ टेलीफोन पर हुई बातचीत का भी हवाला दिया और कहा कि ‘मैंने उनसे आग्रह किया है कि ओबीसी आरक्षण के बिना मध्य प्रदेश में पंचायत चुनाव लगभग 70 प्रतिशत आबादी के साथ अन्याय होगा। इसलिए प्रचायत चुनाव में पिछड़े वर्ग की भागीदारी सुनिश्चित करने का समाधान किए बिना पंचायत चुनाव न हो सके, इसका रास्ता हमारी मध्य प्रदेश सरकार को निकालना ही चाहिए। मुझे शिवराज जी ने जानकारी दी है कि वह इस विषय में विधि विशेषज्ञों से परामर्श ले रहे हैं।
- #injustice to OBC
- #Uma Bharti
- #OBC reservation contempt case
- #OBC Reservation in MP
- #High Court extends hearing
- #Madhya Pradesh High Court
- #ban on increasing OBC reservation
- #Madhya Pradesh government
- #jabalpur news
- #madhya pradesh news
हमारे द्वारा प्रकाशित समस्त प्रकार के रोजगार एवं अन्य खबरें संबंधित विभाग की वेबसाइट से प्राप्त की जाती है। कृपया किसी प्रकार के रोजगार या खबर की सत्यता की जांच के लिए संबंधित विभाग की वेबसाइट विजिट करें | अपना मोबाइल नंबर या अन्य कोई व्यक्तिगत जानकारी किसी को भी शेयर न करे ! किसी भी रोजगार के लिए व्यक्तिगत जानकारी नहीं मांगी जाती हैं ! डिजिटल एजुकेशन पोर्टल किसी भी खबर या रोजगार के लिए जवाबदेह नहीं होगा .
Team Digital Education Portal
शैक्षणिक समाचारों एवं सरकारी नौकरी की ताजा अपडेट प्राप्त करने के लिए फॉलो करें |
||
---|---|---|
Follow Us on Telegram @digitaleducationportal @govtnaukary |
Follow Us on Facebook @digitaleducationportal @10th12thPassGovenmentJobIndia |
Follow Us on Whatsapp @DigiEduPortal @govtjobalert |