corona

पहली Corona Vaccine रूस में लॉन्च, राष्ट्रपति पुतिन की बेटी को लगा इस कोविड-19 वैक्सीन का पहला टीका

पहली Corona Vaccine रूस में लॉन्च, राष्ट्रपति पुतिन की बेटी को लगा इस कोविड-19 वैक्सीन का पहला टीका

बता दें कि रूस के मॉस्को में एक मॉस्को गामलेया इंस्टिट्यूट है, उसने इस कोरोना वैक्सीन को बनाया है। खबरों के मुताबिक, रूस अब सितंबर में इस वैक्‍सीन का बड़े पैमाने पर उत्पादन शुरू कर सकता है. फिर अक्टूबर से रूस में सबको टीका लगाना शुरू किया जाता है.

रूस में सभी को दी जाएगी वैक्सीन

यह दुनिया की पहली ऐसी कोरोना वैक्‍सीन (russia vaccine update) बन गई है जिसे रेगुलेटरी अप्रूवल मिला है. बताया गया था कि वैक्‍सीन रूस में सभी को दी जाएगी ताकि कोरोनावायरस के खिलाफ इम्‍युनिटी हासिल हो सके। बताया गया था कि इस वैक्‍सीन से किसी तरह के नुकसान या रिऐक्शन के संकेत नहीं मिले हैं.

शक के घेरे में रूस का कोरोना वायरस टीका

रूस के कोरोना वायरस टीके को शक की निगाह से भी देखा जा रहा है. इसपर कई एक्सपर्ट्स ने सवाल खड़े किए हैं. वर्ल्‍ड हेल्‍थ ऑर्गनाइजेशन (WHO) ने कहा था कि उन्‍हें रूसी वैक्‍सीन से जुड़ी कोई आधिकारिक जानकारी या डेटा नहीं मुहैया कराया गया है. अमेरिका के संक्रामक रोगों के व‍िशेषज्ञ डॉक्‍टर एंथनी फॉसी ने भी कहा था कि उम्मीद है रूस ने कोरोना वैक्सीन को लॉन्च करने से पहले उसकी टेस्टिंग कर ली है।

Join whatsapp for latest update

Join telegram
Show More

Leave a Reply

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please Close Adblocker to show content