मध्यप्रदेश #मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना का पुन: आगाज : आज वाराणसी के लिए ट्रेन को हरी झंडी देंगे मुख्यमंत्री

मध्यप्रदेश के बुजुर्गों को मान-सम्मान देने व उन्हें तीर्थ-यात्रा कराने वाली महत्वाकांक्षी #मुख्यमंत्रीतीर्थ दर्शन योजना का पुन: आगाज हो रहा है।
मंगलवार,19 अप्रैल को सीएम श्री @ChouhanShivraj भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन से वाराणसी के लिए तीर्थ दर्शन ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता पर्यटन, संस्कृति, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व मंत्री सुश्री @UshaThakurMLA करेंगी। विशिष्ट अतिथि नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री @bhupendrasingho एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री @VishvasSarang होंगे।
पहली तीर्थ-दर्शन यात्रा में भोपाल और सागर संभाग के 974 यात्री शामिल हो रहे हैं।सभी तीर्थ-यात्री काशी विश्वनाथ के दर्शन और स्थानीय धार्मिक स्थलों का भ्रमण भी करेंगे।यात्रा में सभी बुजुर्गों के लिए विशेष सुविधाओं के साथ उनके खान-पान और रहने आदि की व्यवस्थाएं भी सुनिश्चित की गई हैं।
इस पहली तीर्थ-यात्रा में संस्कृति, पर्यटन और धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व मंत्री सुश्री ऊषा ठाकुर भी तीर्थ-यात्रियों के साथ जाएंगी। तीर्थ-यात्रियों को वाराणसी में भगवान विश्वनाथ के दर्शन के साथ संत रविदास और संत कबीर दास के जन्म-स्थल के दर्शन भी करवाए जाएंगे।
साथ ही यात्रा से लौटते समय भगवान विश्वनाथ का स्मृति-चिन्ह भेंट किया जाएगा। तीर्थ-यात्रियों की वापसी 22 अप्रैल को होगी। तीर्थ-यात्रा के दौरान ट्रेन में भजन मंडली भी रहेगी।
अगर आप को डिजिटल एजुकेशन पोर्टल द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी हो तो कृपया इसे अधिक से अधिक शिक्षकों के साथ शेयर करने का कष्ट करें|

हमारे द्वारा प्रकाशित समस्त प्रकार के रोजगार एवं अन्य खबरें संबंधित विभाग की वेबसाइट से प्राप्त की जाती है। कृपया किसी प्रकार के रोजगार या खबर की सत्यता की जांच के लिए संबंधित विभाग की वेबसाइट विजिट करें | अपना मोबाइल नंबर या अन्य कोई व्यक्तिगत जानकारी किसी को भी शेयर न करे ! किसी भी रोजगार के लिए व्यक्तिगत जानकारी नहीं मांगी जाती हैं ! डिजिटल एजुकेशन पोर्टल किसी भी खबर या रोजगार के लिए जवाबदेह नहीं होगा
Team Digital Education Portal