Madhya Pradesh Weather Alert: मध्य प्रदेश में दिन के तापमान में बढ़ाेतरी दो दिन तक रहेगा यही हाल Digital Education Portal

Madhya Pradesh Weather Alert: ईरान के पास बने सिस्टम से उछला दिन का पारा। राजधानी में 2.7 डिग्रीसे. बढ़ा अधिकतम तापमान।
Madhya Pradesh Weather Alert: भाेपाल (नवदुनिया प्रतिनिधि)। ईरान के पास एक पश्चिमी विक्षाेभ टर्फ के रूप में बना हुआ है, जिसके चलते साेमवार काे हवाओं का रूख बदलकर पश्चिमी हाेने से पूरे प्रदेश में दिन के तापमान में बढ़ाेतरी दर्ज की गई है। मौसम विज्ञानियाें के मुताबिक पश्चिमी विक्षाेभ के असर से मंगलवार काे राजस्थान के आसपास एक प्रेरित चक्रवात बनेगा। इन दाे सिस्टम के असर से दाे दिन तक दिन-रात के तापमान में बढ़ाेतरी हाेने लगेगी।
हवा का रूख बदलकर पश्चिमी, मध्य प्रदेश के सभी जिलाें में दिन का तापमान बढ़ा
मौसम विज्ञान केंद्र के मौसम विज्ञानी पीके साहा ने बताया कि हवा का रूख बदलकर पश्चिमी हाेने से प्रदेश के सभी जिलाें में दिन का तापमान बढ़ गया। साेमवार काे राजधानी का अधिकतम तापमान 30.7 डिग्रीसेल्सियस दर्ज किया गया। जाे सामान्य से एक डिग्रीसे. अधिक रहा। यह रविवार के अधिकतम तापमान 28 डिग्रीसे. की तुलना में 2.7 डिग्रीसे. अधिक रहा।
हवाओं का रूख उत्तरी बना रहने से तापमान में गिरावट
न्यूनतम तापमान 10.6 डिग्रीसे. रिकार्ड किया गया। जाे सामान्य से तीन डिग्रीसे.कम रहा। यह रविवार के न्यूनतम तापमान 12.2 डिग्रीसे. के मुकाबले 1.6 कम रहा। साहा के मुताबिक रविवार काे हवाओं का रूख उत्तरी बना रहने से तापमान में गिरावट दर्ज की गई थी।
उत्तर भारत के पहाड़ाें पर बर्फबारी हाेने के आसार
मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्व वरिष्ठ मौसम विज्ञानी अजय शुक्ला ने बताया कि ईरान के आसपास सक्रिय पश्चिमी विक्षाेभ के प्रभाव से मंगलवार काे दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान और उससे लगे दक्षिणी पाकिस्तान पर एक प्रेरित चक्रवात बनेगा। इन दाे सिस्टम के असर से उत्तर भारत के पहाड़ाें पर अच्छी बर्फबारी हाेने के आसार हैं। साथ ही उत्तर भारत के मैदानी क्षेत्राें में बारिश भी हाे सकती है। ग्वालियर, चंबल संभागाें के जिलाें में भी बादल छा सकते हैं। उधर मंगलवार से दाे दिन तक दिन-रात के तापमान में बढ़ाेतरी हाेने की संभावना है।
- #Madhya Pradesh Weather Update
- #temperature Increased in Madhya Pradesh
- #Madhya Pradesh Weather alert
- #Relief from severe cold
- #Madhya Pradesh news
- #cold in madhya pradesh
- #winter in madhya pradesh
- #मध्य प्रदेश का मौसम
- #मध्य प्रदेश वेदर अलर्ट
- #मध्य प्रदेश में शीतलहर
- #मध्य प्रदेश में बारिश
- #मध्य प्रदेश में ठंड
- #मौसम का मिजाज
- #मध्य प्रदेश समाचार
हमारे द्वारा प्रकाशित समस्त प्रकार के रोजगार एवं अन्य खबरें संबंधित विभाग की वेबसाइट से प्राप्त की जाती है। कृपया किसी प्रकार के रोजगार या खबर की सत्यता की जांच के लिए संबंधित विभाग की वेबसाइट विजिट करें | अपना मोबाइल नंबर या अन्य कोई व्यक्तिगत जानकारी किसी को भी शेयर न करे ! किसी भी रोजगार के लिए व्यक्तिगत जानकारी नहीं मांगी जाती हैं ! डिजिटल एजुकेशन पोर्टल किसी भी खबर या रोजगार के लिए जवाबदेह नहीं होगा .
Team Digital Education Portal
शैक्षणिक समाचारों एवं सरकारी नौकरी की ताजा अपडेट प्राप्त करने के लिए फॉलो करें |
||
---|---|---|
Follow Us on Telegram @digitaleducationportal @govtnaukary |
Follow Us on Facebook @digitaleducationportal @10th12thPassGovenmentJobIndia |
Follow Us on Whatsapp @DigiEduPortal @govtjobalert |