Pratibha Parva 2021-22 : प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों में प्रतिभा पर्व , वर्कशीट, मूल्यांकन, प्रोजेक्ट वर्क, अभ्यास पुस्तिका सहित समस्त जानकारी

प्रतिभा पर्व मूल्यांकन में यह प्रयास किया गया है कि बच्चों का अधिगम जीवन की वास्तविक परिस्थितियों को अनुभव करते हुए हो। बच्चे रटंत अधिगम के स्थान पर सीखे ज्ञान का प्रयोग जीवन की वास्तविक दशाओं में कर सकें | अतएव के बजाए समझ / अनुप्रयोग तथा क्षमताओं का आकलन किए जाने पर जोर दिया गया है। प्रश्नों का स्वरूप राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की अनुशंसाओं के अनुरूप समझ, अनुप्रयोग, समस्या समाधान तथा विश्लेषण आधारित दक्षता जैसे कौशलों पर केन्द्रित किया गया है। प्रतिभा पर्व अंतर्गत इस प्रकार के मूल्यांकन से सीखने-सिखाने की प्रक्रिया व सतत मूल्यांकन की प्रक्रियाओं को गुणवत्तापूर्ण बनाया जा सकेगा।
- प्रतिभा पर्व आयोजन की तिथि व अवधि
- कक्षा – 1 व 2 में मूल्यांकन का स्वरूप
- कक्षा 1, 2 हेतु “अभ्यास पुस्तिका (वर्कबुक) तथा “प्रयास” (वर्कबुक) मूल्यांकन वर्कशीट पर कार्य की प्रक्रिया
- मूल्यांकन वर्कशीट (कक्षा- 1 व 2 ) की जांच करना
- कक्षा-3 से 8 में मूल्यांकन वर्कशीट का स्वरूप
- वर्कशीट का स्वरूप
- पाठ्यक्रम सीमा
- प्रतिभा पर्व हेतु वर्कशीट की विभिन्न स्तर पर उपलब्धता
- वर्कशीट खण्ड अ एवं खण्ड ब (प्रोजेक्ट कार्य) को बच्चे द्वारा पूर्ण करने की प्रक्रिया
- वर्कशीट की जांच व शैक्षिक मूल्यांकन प्रपत्र भरना
- प्रतिभा पर्व परिणामों की डाटा एण्ट्री कराना
- प्रतिभा पर्व का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए
- प्रतिभा पर्व विस्तृत दिशा निर्देश प्रपत्र
- प्रतिभा पर्व मुद्रण सामग्री एवं निर्देश

प्रतिभा पर्व आयोजन की तिथि व अवधि
समय-सारिणी ( Time Table) अनुसार प्रदेश की समस्त शासकीय प्राथमिक व माध्यमिक शालाओं में अध्ययनरत सभी बच्चों का प्रतिभा पर्व मूल्यांकन 17 जनवरी से 24 जनवरी 2022 की अवधि में होगा। एक दिवस में एक ही विषय का मूल्यांकन होगा।
कक्षा 3 से 5 – समय: 12:00 से दोपहर 2:30 बजे तक
कक्षा 6 से 8 – समय: सुबह 9:00 से 11:30 बजे तक
कक्षा – 1 व 2 में मूल्यांकन का स्वरूप
कक्षा 1 व 2 के लिए मूल्यांकन पृथक से नहीं लिया जाएगा। कक्षा-1, 2 के बच्चों का मूल्यांकन प्रयास वर्कबुक” तथा “अभ्यास पुस्तिका” के अंत में संलग्न आकलन वर्कशीट (विषय-हिन्दी, अंग्रेजी, गणित) के आधार पर किया जाएगा।
कक्षा 1, 2 हेतु मराठी व उर्दू विशिष्ट विषय की आकलन वर्कशीट पृथक पृथक राज्य स्तर से जिलों को उपलब्ध कराई जाएगी।
कक्षा 1 व 2 के लिए मराठी / उर्दू हेतु एकीकृत वर्कशीट होगी अर्थात् 1 व 2 के लिए कॉमन वर्कशीट होगी।
कक्षा 1, 2 हेतु “अभ्यास पुस्तिका (वर्कबुक) तथा “प्रयास” (वर्कबुक) मूल्यांकन वर्कशीट पर कार्य की प्रक्रिया
- सर्वप्रथम वर्कबुक में दी गई विषय-हिन्दी, गणित, अंग्रेजी की अभ्यास वर्कशीट्स व इसके बाद मूल्यांकन वर्कशीट्स पर कार्य कराया जाए।
- कक्षा 1, 2 के मूल्यांकन हेतु “प्रयास” वर्कबुक की प्रारंभिक 5 वर्कशीट्स तथा “अभ्यास पुस्तिका” की प्रारंभिक 5 वर्कशीट का उपयोग किया जाए।
- प्रत्येक वर्कशीट का सही हल करने पर 5 अंक का अधिभार दिया जाए।
- दोनों वर्कबुक की वर्कशीट्स को 25-25 अंक का अधिभार दिया जाए।
- कक्षा 1 व 2 में प्रत्येक विषय का पूर्णांक 50-50 अंक का होगा।
- वर्कशीट्स पर मूल्यांकन कार्य कक्षा शिक्षण के दौरान ही अभ्यास उपरांत कराया जाए।
मूल्यांकन वर्कशीट (कक्षा- 1 व 2 ) की जांच करना
- प्रतिभा पर्व हेतु चयनित विषयवार वर्कशीट पर कार्य दिनांक 29.01.2022 तक पूर्ण कराया जाए।
- चयनित वर्कशीट्स पर कार्य पूर्ण के बाद वर्कबुक को शाला में जमा करा लिया जाएगा
- विषयवार प्राप्तांक मूल्यांकन अभिलेख में अंकित किए जाए।
- वर्कशीट पर कार्य पूर्ण करने के उपरांत इन्हें शाला में अभिलेख के रूप में रखा जाए, किसी भी दशा में वर्कबुक में से वर्कशीट को फाड़कर अलग न किया जाए।
कक्षा-3 से 8 में मूल्यांकन वर्कशीट का स्वरूप
- कक्षा 3 से 8 में प्रत्येक विषय हेतु पूर्णांक 50 निर्धारित रहेगा।
- वर्कशीट में 60 प्रतिशत लिखित एवं 40 प्रतिशत प्रोजेक्ट कार्य हेतु अधिभार निर्धारित रहेगा।
- वर्कशीट के दो भाग हैं- खण्ड अ खण्ड ‘ब’ विषय के कौशल आधारित प्रश्न खण्ड- ‘अ’ में, प्रोजेक्ट वर्क के प्रश्न खण्ड- ‘ब’ में शामिल रहेंगे।
- एक कक्षा के विषयों के प्रोजेक्ट कार्य एक ही बुकलेट में होंगे।
- खण्ड–अ में 16 प्रश्न लिखित कार्य हेतु होंगे एवं खण्ड – ब में 2-2 प्रश्न प्रोजेक्ट कार्य हेतु होंगे।
- खण्ड ‘अ’ वर्कशीट ( प्रश्न पत्र ) RSK द्वारा जारी समय-सारणी ( Time Table) अनुसार बच्चों द्वारा शाला में हल किए जाएंगे।
- खण्ड ‘ब’ अंतर्गत प्रोजेक्ट वर्क से संबंधित प्रश्न बच्चे घर पर रहकर हल करेंगे व निर्धारित समय-सीमा में शाला में करेंगे।
- वर्कशीट में ही प्रश्नों के उत्तर व प्रोजेक वर्क लिखने हेतु स्थान दिया रहेगा अर्थात् वर्कशीट का स्वरूप प्रश्नपत्र सह उत्तरपुस्तिका के रूप में होगा।
- प्रोजेक्ट वर्क अंतर्गत इस प्रकार के प्रश्न रखे गए हैं, जिसमें बच्चे जानकारी / अवलोकन आधार पर पता लगाएंगे, विश्लेषण करेंगे निष्कर्ष निकालेंगे और अपनी टिप्पणी लिखेंगे।
- प्रोजेक्ट वर्क से आशय यह नहीं कि बच्चे से कोई मॉडल बनवाया जाए। ये प्रोजेक्ट ऐसे होंगे, जो कि पूर्णतः घर में उपलब्ध रोजमर्रा की सामग्री के आधार पर या घर के सदस्यों से जानकारी एकत्र कर पूर्ण किए जा सकेंगे।
वर्कशीट का स्वरूप
खण्ड-अ
- विषय के कौशल / लर्निंग आउटकम्स आधारित प्रश्न
- बहुविकल्पीय (8प्र. X1 अंक = 8 )
- लघुत्तरीय- ( 5 प्र. X 2 अंक 10)
- दीर्घउत्तरीय ( 3 प्र. X 4 12 अंक)
- कुल अंक 30 अधिभार लिखित 60 प्रतिशत
खण्ड-ब
- होम बेस्ड प्रोजेक्ट वर्क आधारित प्रश्न ( 2 प्र. X 10 अंक = 20 अंक)
- कुल प्रश्न संख्या – 2
- प्रोजेक्ट कार्य 40 प्रतिशत
- प्रतिभा पर्व- कुल प्रश्न संख्या – 18
- 50 अंक
पाठ्यक्रम सीमा
- प्रतिभा पर्व मूल्यांकन हेतु N-1 (लर्निंग आउटकम्स आधारित लर्निंग गैप सामग्री / वर्कबुक) को आधार बनाया जाएगा।
- विदित हो कि उक्त सामग्री अध्ययन अध्यापन प्रत्येक शाला को राज्य स्तर से उपलब्ध कराई जा चुकी है|
प्रतिभा पर्व हेतु वर्कशीट की विभिन्न स्तर पर उपलब्धता
- राज्य स्तर से जिले को मुद्रण हेतु वर्कशीट सॉफ्ट कॉपी की उपलब्धता– प्रतिभा पर्व मूल्यांकन हेतु उपयोग में लाई जाने वाली वर्कशीट की साफ्टकॉपी 30 दिसम्बर तक उपलब्ध कराई जाएगी।
- जिले स्तर से मुद्रित वर्कशीट एवं अन्य मूल्यांकन सामग्री का शालाओ को वितरण– जिले स्तर शालाओं को वास्तविक दर्ज संख्या के मान से मुद्रित वर्कशीट के कक्षावार – विषयवार पैकेट एवं अन्य मूल्यांकन सामग्री बीआरसी, जनशिक्षक के माध्यम से शालाओं को 15 जनवरी, 2021 के पूर्व उपलब्ध कराई जाए।
वर्कशीट खण्ड अ एवं खण्ड ब (प्रोजेक्ट कार्य) को बच्चे द्वारा पूर्ण करने की प्रक्रिया
- वर्कशीट के खण्ड-अ को बच्चों द्वारा शाला में ही हल किया जाएगा।
- खण्ड ब प्रोजेक्ट कार्य बुकलेट घर पर पूरी की जाएगी ।
- प्रोजेक्ट कार्य हेतु बुकलेट बच्चे को देते समय वर्कशीट को पूर्ण करने की प्रक्रिया विषयशिक्षक द्वारा बच्चे को स्पष्ट रूप से समझाई जाएं।
- प्रोजेक्ट कार्य की बुकलेट बच्चे को प्रतिभा पर्व मूल्यांकन के पूर्व दिनांक 15.01.2022 को प्रदाय की जाए|
- प्रोजेक्ट वर्कशीट पूर्ण करने के लिए बच्चो को 07 से 10 दिवस का समय दिया जावेगा !
- प्रोजेक्ट वर्कशीट बच्चे द्वारा घर पर रहकर अपनी पाठ्यपुस्तक भाई-बहिन, माता-पिता आदि से आवश्यकतानुसार चर्चा कर पूर्ण किया जा सकेगा।
- प्रोजेक्ट बुकलेट बच्चे द्वारा पूर्ण कर शाला में जमा की जाएगी।
- शिक्षक द्वारा उसकी जांच की जाएगी तथा प्राप्तांक भरे जाएंगे।
वर्कशीट की जांच व शैक्षिक मूल्यांकन प्रपत्र भरना
- शाला में अतिरिक्त रूप से प्रदान की गई वर्कशीट्स तथा बुकलेट (पिन निकालकर विषयवार अलग-अलग) शाला प्रधानाध्यापक द्वारा संबंधित विषय शिक्षकों उपलब्ध को कराई जाए।
- शिक्षकों द्वारा वर्कशीट के पर आदर्श उत्तर तैयार किया जाए तथा वर्कशीट की जांच की जाये।
- शिक्षकों द्वारा आदर्श उत्तर के रूप में हल की गई बुकलेट / वर्कशीट को शाला प्रधानाध्यापक द्वारा एक गार्ड फाईल में मूल्यांकन अभिलेख के रूप में शाला में ही सुरक्षित रखा जाए।
- वर्कशीट की जांच लिखित मूल्यांकन के उपरांत की जाएगी ।
- बच्चे द्वारा खण्ड ‘अ’ एवं खण्ड ‘ब’ में पृथक्-पृथक् 33% अंक लाना अनिवार्य होगा।
- शिक्षक द्वारा खण्ड ‘अ’ एवं ‘ब’ के प्राप्तांकों का योग वर्कशीट के कवर पृष्ठ पर निर्धारित स्थान पर अंकित किया जाएगा।
- दोनों खंडो के प्राप्तांको के योग के आधार पर ग्रेड अंकित किए जाएं।
प्रतिभा पर्व परिणामों की डाटा एण्ट्री कराना
- शाला प्रधानाध्यापक, कक्षाशिक्षक द्वारा प्रतिभा पर्व परिणाम पोर्टल पर उपलब्ध प्रतिभा पर्व MODULE पर एम् शिक्षा मित्र एप के माध्यम से दिनांक 8 फ़रवरी 2022 तक पूर्ण की जाए ।
- डाटा एण्ट्री कार्य में लापरवाही या विलंब किसी भी परिस्थिति में स्वीकार्य नहीं होगा।
प्रतिभा पर्व का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए
- माता – पिता से व्यक्तिशः / दूरभाष पर संपर्क कर समस्त छात्र – छात्राओं को प्रतिभा पर्व के दिन शाला में उपस्थित रहने को कहा जाए।
- शाला प्रबंधन समिति व शिक्षकों के साथ ग्राम पंचायत / नगरीय निकाय का सहयोग लिया जाए।
- इसके लिए जिला पंचायत सीईओ स्तर से सभी अधीनस्थ पंचायतकर्मियों यथा- पंचायत सचिव, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सभी अधीनस्थ पंचायत प्रभारी तथा आंगनबाड़ी सुपरवाइजर, साक्षरता प्रेरक, आशा कार्यकर्ता आदि को आदेश प्रसारित कराया जाए।
प्रतिभा पर्व विस्तृत दिशा निर्देश प्रपत्र
प्रतिभा_पर्व_मूल्याङ्कन_वर्ष_2021_22_हेतु_विस्तृत_निर्देशप्रतिभा पर्व मुद्रण सामग्री एवं निर्देश
प्रतिभा_पर्व_वर्ष_2021_22_संबंधी_मुद्रण_सामग्री_की_सॉफ्ट_कॉपी_उपलव्धअगर आप को डिजिटल एजुकेशन पोर्टल द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी हो तो कृपया इसे अधिक से अधिक शिक्षकों के साथ शेयर करने का कष्ट करें|

हमारे द्वारा प्रकाशित समस्त प्रकार के रोजगार एवं अन्य खबरें संबंधित विभाग की वेबसाइट से प्राप्त की जाती है। कृपया किसी प्रकार के रोजगार या खबर की सत्यता की जांच के लिए संबंधित विभाग की वेबसाइट विजिट करें | अपना मोबाइल नंबर या अन्य कोई व्यक्तिगत जानकारी किसी को भी शेयर न करे ! किसी भी रोजगार के लिए व्यक्तिगत जानकारी नहीं मांगी जाती हैं ! डिजिटल एजुकेशन पोर्टल किसी भी खबर या रोजगार के लिए जवाबदेह नहीं होगा
Team Digital Education Portal