Principal Lecturer Gradation List : प्राचार्य हाई स्कूल एवं व्याख्याता की ग्रेडेशन लिस्ट में सुधार के लिए लिंक जारी , Vimarsh portal पर अपलोड सूची में कर सकेंगे सुधार,वरिष्ठता सूची में संशोधन एवं नाम जोड़ने हेतु आवेदन link

प्राचार्य हाई स्कूल वरिष्ठता सूची, प्राचार्य हायर सेकेंडरी स्कूल वरिष्ठता सूची, व्याख्याता संवर्ग वरिष्ठता सूची, विमर्श पोर्टल वरिष्ठता सूची, वरिष्ठता सूची ऑनलाइन आवेदन,Principal Lecturer Gradation List

मध्य प्रदेश लोक शिक्षण संचालनालय डीपीआई भोपाल द्वारा प्रदेश के शिक्षा विभाग में कार्यरत व्याख्याता प्राचार्य हाई स्कूल एवं प्राचार्य हायर सेकेंडरी स्कूल की अंतरिम वरिष्ठता सूची 2021 की स्थिति में जारी की है। आपको बता दें कि डीपीआई द्वारा जारी अंतरिम वरिष्ठता सूची में ऐसे प्राचार्य ,लेक्चरर जिनके नाम नहीं है अथवा नाम में या किसी जानकारी में संशोधन की आवश्यकता है । वह वरिष्ठता सूची का अवलोकन करते हुए ऑनलाइन नाम जोड़ने तथा नाम में संशोधन करने के लिए आवेदन कर सकते हैं।
Principal Lecturer Gradation List : नाम जोड़ने अथवा संशोधन के लिए जारी हुई ऑनलाइन लिंक
प्राचार्य उ मा वि, प्राचार्य हाई स्कूल एवं व्याख्याता की ग्रेडेशन लिस्ट में सुधार के लिए लिंक जारी की गई है कृपया लिस्ट देखें और यदि त्रुटि हो तो आवश्यक जानकारी भरें।इस बार फोटोयुक्त त्रुटिहीन ग्रेडेशन सूची जारी की जाना है।
डीपीआई लोक शिक्षण संचालनालय मध्यप्रदेश भोपाल द्वारा विमर्श पोर्टल पर प्राचार्य हाई स्कूल एवं उमावि की वरिष्ठता सूची 2021 की स्थिति में तथा व्याख्याता संवर्ग की वरिष्ठता सूची 2019 की स्थिति में जारी की गई है। जारी की गई वरिष्ठता सूची में किसी भी प्रकार की दावे आपत्ति होने पर ऑनलाइन आवेदन कर समाधान कर सकते हैं।
प्राचार्य एवं व्याख्याता संवर्ग वरिष्ठता सूची देखने एवं दावा आपत्ति लिंक विमर्श पोर्टल
मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग अंतर्गत कार्यरत नियमित प्राचार्य हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी तथा व्याख्याता संवर्ग की लोक सेवकों की वरिष्ठता सूची विमर्श पोर्टल पर जारी की गई है। विमर्श पोर्टल पर शिक्षा विभाग द्वारा जारी ऑनलाइन वरिष्ठता सूची देखने एवं किसी भी प्रकार की दावा आपत्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करे।👇
https://www.vimarsh.mp.gov.in/(S(24tzcz4kahafnsqbri4amrna))/sednmp/home.aspx