काम में गड़बड़ी पर उपमहाप्रबंधक सहित 14 निलंबित आउटसोर्स कर्मचारी की सेवाएं समाप्त Digital Education Portal

बिजली कंपनी के यह सभी अधिकारी व कर्मचारी विदिशा व रायसेन के हैं।
भोपाल प्रतिनिधि। बिजली कंपनी ने काम में लापरवाही और अनियमितता बरतने वाले 14 अधिकारी व कर्मचारियों को निलंबित किया कर दिया है। एक आउटसोर्स कर्मचारी को भी बर्खास्त कर दिया है। कार्रवाई मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध संचालक गणेश शंकर मिश्रा ने की है। सभी अधिकारी व कर्मचारी विदिशा व रायसेन जिले के हैं।
विदिशा वृत्त के तत्कालीन महाप्रबंधक वीके बघेल, उपमहाप्रबंधक बीएस कुशवाह, रामपाल सिरसाटे, एनडी स्वर्णकार, प्रबंधक राहुल ठाकुर, कैलाश चौधरी, शशांक शेखर पांडेय, सहायक प्रबंधक संजय पौराणिक, खुशाल कुमार अहिरवार एवं लाईन परिचारक अवध प्रसाद धाकड़ को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। सेवाप्रदाता कंपनी के माध्यम से कार्यरत सब-स्टेशन आपरेटर रघुवीर सिंह राजपूत को बर्खास्त कर दिया है। रायसेन वृत्त के तहत आने वाली कालोनियों के बाह्य विद्युतीकरण में अनियमितता और लापरवाही बरतने के आरोप में तत्कालीन उपमहाप्रबंधक एसके गुप्ता, जीएल सिंह, कमलकांत सिंह ( पूर्व से निलंबित ), प्रबंधक मिर्जा जावेद बैग व सहायक प्रबंधक आदित्य प्रताप सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है।
प्रबंध संचालक की चेतावनी
प्रबंध संचालक गणेश शंकर मिश्रा ने अधिकारी व कर्मचारियों को चेतावनी दी है कि यदि निर्माण कार्यों में गुणवत्ता, पारदर्शिता, लगन, निष्ठा और उपभोक्ता सेवाओं को लेकर गंभीर नहीं रहे तो ठोस कार्रवाई की जाएगी। यह भी कहा कि कंपनी में भृष्टाचार को लेकर जीरो टोलरेंस की नीति है। मैदानी अधिकारी सेवा व उपभोक्ता सेवाओं को पहली प्राथमिकता दें। कामों में पूरी सजगता, ईमानदारी और पारदर्शिता लाएं। प्रबंध संचालक ने यह भी कहा है कि उपभोक्ता सेवा सर्वोपरि है और उपभोक्ताओं से अन्याय एवं धोखाधड़ी किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देश दिये है कि आर्थिक अनियमितताओं और सेवाओं में लापरवाही के मामलों में ठोस कार्रवाई की जाएगी।
- #Today in Bhopal
- #Bhopal News in Hindi
- #Bhopal Latest News
- #Bhopal Samachar
- #MP News in Hindi
- #Madhya Pradesh News
- #भोपाल समाचार
- #मध्य प्रदेश समाचार
हमारे द्वारा प्रकाशित समस्त प्रकार के रोजगार एवं अन्य खबरें संबंधित विभाग की वेबसाइट से प्राप्त की जाती है। कृपया किसी प्रकार के रोजगार या खबर की सत्यता की जांच के लिए संबंधित विभाग की वेबसाइट विजिट करें | अपना मोबाइल नंबर या अन्य कोई व्यक्तिगत जानकारी किसी को भी शेयर न करे ! किसी भी रोजगार के लिए व्यक्तिगत जानकारी नहीं मांगी जाती हैं ! डिजिटल एजुकेशन पोर्टल किसी भी खबर या रोजगार के लिए जवाबदेह नहीं होगा .
Team Digital Education Portal