Mp news

वन्य-प्राणी अंगीकरण योजना में स्टेट बैंक ने 2 वन्य-प्राणियों को एक साल के लिया गोद – वन विहार राष्ट्रीय उद्यान में वन्य-प्राणी अंगीकरण योजना एक जनवरी, 2019

अब तक 82 वन्य-प्राणियों को गोद देने से @van_vihar को 65 लाख से ज्यादा राशि मिली

वन विहार राष्ट्रीय उद्यान में वन्य-प्राणी अंगीकरण योजना एक जनवरी, 2019 से प्रारंभ की गई थी।

वन विहार में “वन्य-प्राणी अंगीकरण अभिनव योजना” के अंतर्गत एक बार फिर से पुन: वन्य-प्राणियों के संरक्षण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता प्रदर्शित कर बुधवार को एक साथ एक नर बाघ ‘पन्ना’ और मादा बाघ ‘रिद्धी’ को भारतीय स्टेट बैंक के स्थानीय प्रधान कार्यालय ने 1 वर्ष के लिये गोद लिया है।

वन विहार के संचालक श्री एच.सी. गुप्ता को भारतीय स्टेट बैंक समूह के मुख्य महाप्रबंधक श्री विनोद कुमार मिश्रा ने दोनों वन्य-प्राणियों के लिये आवश्यक राशि एक लाख रुपये का चेक दिया।

भारतीय स्टेट बैंक ने 31 जनवरी, 2010 को मादा बाघ ‘सीता’ को 1 साल के लिये गोद लिया था। इसके बाद स्टेट बैंक समूह ने इन दोनों वन्य-प्राणी सहित 15 वन्यप्राणियों को गोद लिया गया। अब तक 82 वन्यप्राणियों को गोद लिया जा चुका है। इससे वन विहार को 65.37 लाख रुपये की आय प्राप्त हो चुकी है।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please Close Adblocker to show content