Mp news

साल 2022 में भाेपाल बुलेट ट्रेन के उपकरण बनाने की संभावना Digital Education Portal

जापान की हिताची लिमिटेड कंपनी का प्रतिनिधि मंडल भेल कारखाने का कर चुका है अवलोकन।

भोपाल, । भेल भोपाल कारखाने में बुलेट ट्रेनों के इंजनों में लगने वाले उपकरणों को निर्मित करने का काम साल 2022 में शुरू हो सकता है। बुलैट ट्रेन के उपकरणों को बनाने की संभावना तलाशने के लिए एक दिसंबर को जापान की हिताची कंपनी का एक प्रतिनिधि मंडल भेल के कार्यपालक निदेशक एसके बावेजा सहित अन्य अधिकारियों के साथ कारखाने का अवलोकन कर चुका है। हलांकि अभी भेल व जापान की हिताची कंपनी के बीच करार होना है। जल्द ही भेल व जापानी कंपनी के बीच करार होने की संभावना है। इधर भेल कारखाने में साल 2017 में मेट्रो कोच बनाने के लिए जापान की कावासाकी कंपनी व भेल के बीच करार हुआ था। इस पर भी भेल नए साल में काम शुरू कर सकता है। मेट्रो ट्रेन के कोच और बुलेट ट्रेन के उपकरण बनाने का काम शुरू होने से भेल भोपाल यूनिट का सलाना टर्न ओवर 1500 करोड़ रुपये से अधिक बढ़ने की उम्मीद है।

BHEL Haridwar Apprentice Notification 2021 भेल हरिद्वार अपरेंटिस भर्ती 2021: 281 ट्रेड अपरेंटिस पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करें(Opens in a new browser tab)

साल 2019-20 में काम शुरू होना था

भेल कारखाने में मेट्रो के कोच बनने का काम साल 2019-20 में शुरू होना था, लेकिन कोरोना के कारण मेट्रो के कोच बनाने का आर्डर नहीं मिले। इससे भेल कारखाने में कोच बनाने के लिए अलग से ब्लाक बनाने का काम शुरू नहीं किया गया। अब साल 2022 में मेट्रो ट्रेन के कोच बनाने की उम्मीद हैं, क्योंकि इंदौर व भोपाल में मेट्रो ट्रेन चलाने के लिए रूट तैयार करने का काम चल रहा है। इससे आगामी साल में मेट्रो के कोच बनाने के आर्डर मिलने की उम्मीदें बढ़ेंगी।

NISHTHA निष्ठा योजना 2020 शिक्षक फ्री ट्रेनिंग प्रोग्राम स्कूलों में प्राथमिक स्तर पर सीखने के परिणामों को बेहतर बनाने के लिए(Opens in a new browser tab)

एक साल में 100 कोच बनेंगे, रोजगार भी बढ़ेगा

Join whatsapp for latest update

केद्र सरकार की मेक इन इंडिया योजना के तहत यह करार हुआ है। जिसमें इंजन और टेक्रालाजी कावासाकी जापान की होगी और का निर्माण भेल कारखाने में किया जाएगा। 800 करोड़ रुपये के करार के तहत एक साल में 100 मेट्रो ट्रेन के कोच बनाने का भेल में प्लेटफार्म तैयार किया जाएगा। 15 साल में 1500 कोच बनाने का लक्ष्य रखा गया है। मेट्रो ट्रेन के कोच बनाने का काम शुरू होता है तो भेल में रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे।

भेल भोपाल में सालों से बन रहे रेल के इंजनों के उपकरण

Join telegram

भेल की कुल 14 यूनिट हैं। इनमें भेल भोपाल मदर यूनिट कहलाती है। भेल सालों से ट्रेन के इंजनों के उपकरणों की आपूर्ति करता आ रहा है। कोलकाता मेट्रो, डीएलडब्ल्यू वाराणासी, चितरंजन लोकोमोटिव्स को मोटर व संबंधति उपकरणों की आपूर्ति भेल ने ही है। रेल विकास का भेल का लंबा अनुभव है। हाल ही में भेल ने 12 कोच वाली मेमू ट्रेन को डिजाइन किया हैै। भेल भोपाल के अलावा झांसी, हरिद्वार सहित अन्य यूनिटों में रेल विकास के लिए काम होता है।

Naidunia local
  • #Bhopal News in Hindi
  • #Bhopal Latest News
  • #Bhopal Samachar
  • #MP News in Hindi
  • #Madhya Pradesh News
  • #भोपाल समाचार
  • #मध्य प्रदेश समाचार

हमारे द्वारा प्रकाशित समस्त प्रकार के रोजगार एवं अन्य खबरें संबंधित विभाग की वेबसाइट से प्राप्त की जाती है। कृपया किसी प्रकार के रोजगार या खबर की सत्यता की जांच के लिए संबंधित विभाग की वेबसाइट विजिट करें | अपना मोबाइल नंबर या अन्य कोई व्यक्तिगत जानकारी किसी को भी शेयर न करे ! किसी भी रोजगार के लिए व्यक्तिगत जानकारी नहीं मांगी जाती हैं ! डिजिटल एजुकेशन पोर्टल किसी भी खबर या रोजगार के लिए जवाबदेह नहीं होगा .

Team Digital Education Portal

शैक्षणिक समाचारों एवं सरकारी नौकरी की ताजा अपडेट प्राप्त करने के लिए फॉलो करें

Follow Us on Telegram
@digitaleducationportal
@govtnaukary

Follow Us on Facebook
@digitaleducationportal @10th12thPassGovenmentJobIndia

Follow Us on Whatsapp
@DigiEduPortal
@govtjobalert

Show More

Leave a Reply

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please Close Adblocker to show content