Mp news

मध्य प्रदेश में चिटफंड कंपनियों के खिलाफ तेज होगा अभियान पीड़ितों को लौटाए 207 करोड़ Digital Education Portal

कंपनियों की संपत्ति कुर्क करने की कार्रवाई में प्रगति की जानकारी मांगी।


भोपाल (राज्य ब्यूरो)। मध्य प्रदेश में निवेशकों को झांसा देकर ठगने वाली चिटफंड कंपनियों के खिलाफ एक बार फिर बड़े पैमाने कार्रवाई होगी। पिछले डेढ़ वर्ष में की गई कार्रवाई में एक हजार से अधिक लोगों को आरोपित बनाकर उनसे 207 करोड़ रुपये से अधिक की वसूली कर निवेशकों को लौटाए गए हैं। इस दौरान कई चिटफंड कंपनियों की संपत्ति कुर्क की गई। प्रदेश के कई जिलों में चिटफंड कंपनियों ने लोगों को कई गुना मुनाफे का लालच देकर करोड़ों रुपये का निवेश करवाया था। कंपनियों ने गांवगांव तक अपने एजेंट नियुक्त किए और निवेश की रकम लेकर कंपनियां बंद कर दीं।

शिकायतों के आधार पर पुलिस ने वर्ष 2020 में 222 प्रकरण में 915 और 2021 में 413 लोगों को आरोपित बनाया और उनके खिलाफ धोखाधड़ी सहित विभिन्न् धाराओं में केस दर्ज किया। इस दौरान चिटफंड कंपनियों ने निवेशकों को 207 करोड़ रुपये से अधिक लौटाए। एक बड़ी कंपनी सहारा इंडिया द्वारा भी प्रदेश में 618 करोड़ स्र्पये निवेशकों को लौटाए गए हैं। सीएम ने दिए हैं सख्त निर्देश गौरतलब है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपनी समीक्षा बैठकों में चिटफंड कंपनियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। बताया गया है कि अब प्रतिमाह चिटफंड कंपनियों पर की जा रही कार्रवाई की समीक्षा की जाएगी। मुख्यमंत्री की कलेक्टर-एसपी कांफ्रेंस में हर बार इसकी प्रगति रिर्पोट की समीक्षा की जा रही है।

कार्रवाई तेज करेंगे

मिश्रा गृह मंत्री डा नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि प्रदेश भर में चिटफंड कंपनियों के खिलाफ निरंतर अभियान चलाया गया है। इसके परिणाम भी बेहतर आए हैं। पीड़ित लोगों को उनकी राशि दिलवाने में भी पुलिस ने काफी बेहतर कार्य किया है।

अब तक इन कंपनियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई

– सागर जिले की सागर क्रेडिट कोआपरेटिव सोसायटी की 40.41 हेक्टेयर भूमि कुर्की का आदेश।

Join whatsapp for latest update

– रीवा जिले की सांई प्रकाश प्रापर्टी लिमिटेड की 42 एकड़ जमीन कुर्क करने का आदेश पारित।

– मंदसौर जिले की हलधन रियल्टी इंडिया लिमिटेड की डेढ़ करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क करने का आदेश पारित।

Join telegram

– ग्वालियर जिले की सक्षम डेयरीज और सन इंडिया प्रा.लि. की चार करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क करने का आदेश पारित।

– देवास जिले की मालवांचल कंपनी की 11 करोड़ की संपत्ति कुर्क। 29 जनवरी को इस संपत्ति की नीलामी की तारीख तय की गई है।

– नीमच जिले की फ्यूचर मेकर लाइफ केयर प्रा.लि. कंपनी के साढ़े पांच करोड़ रुपये फ्रीज।

– बड़वानी जिले की बीएन गोल्ड, आरकेआर, गुरु सांई रियल एस्टेट कंपनी की 5 करोड़ 47 लाख स्र्पये मूल्य की संपत्ति कुर्क करने का आदेश पारित।

Naidunia local
  • #Chit Fund Companies in Madhya Pradesh
  • #MP Chit Fund Companies
  • #Action on Chit Fund Company
  • #Bhopal News
  • #MP News
  • #Madhya Pradesh News
  • #मध्य प्रदेश में चिटफंड कंपनी
  • #मध्य प्रदेश समाचार
  • #एमपी समाचार
  • #चिटफंड समाचार
  • #भोपाल समाचार

हमारे द्वारा प्रकाशित समस्त प्रकार के रोजगार एवं अन्य खबरें संबंधित विभाग की वेबसाइट से प्राप्त की जाती है। कृपया किसी प्रकार के रोजगार या खबर की सत्यता की जांच के लिए संबंधित विभाग की वेबसाइट विजिट करें | अपना मोबाइल नंबर या अन्य कोई व्यक्तिगत जानकारी किसी को भी शेयर न करे ! किसी भी रोजगार के लिए व्यक्तिगत जानकारी नहीं मांगी जाती हैं ! डिजिटल एजुकेशन पोर्टल किसी भी खबर या रोजगार के लिए जवाबदेह नहीं होगा .

Team Digital Education Portal

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please Close Adblocker to show content