Notice: Undefined index: HTTP_ACCEPT_LANGUAGE in /home/educationportal.org.in/public_html/index.php on line 4

Notice: Undefined index: HTTP_ACCEPT_LANGUAGE in /home/educationportal.org.in/public_html/index.php on line 4

Notice: Undefined index: HTTP_ACCEPT_LANGUAGE in /home/educationportal.org.in/public_html/wp-blog-header.php on line 4

Notice: Undefined index: HTTP_ACCEPT_LANGUAGE in /home/educationportal.org.in/public_html/wp-blog-header.php on line 4
GFMS PORTAL Guest Teacher Mobile Number Change : अतिथि शिक्षक मोबाइल नंबर चेंज करने की फैसिलिटी लाइव, अब आसानी से कर सकेंगे जीएफएमएस पोर्टल पर अपना मोबाइल नंबर चेंज, मोबाइल नंबर चेंज करने के लिए डायरेक्ट लिंक
educationEducational News

GFMS PORTAL Guest Teacher Mobile Number Change : अतिथि शिक्षक मोबाइल नंबर चेंज करने की फैसिलिटी लाइव, अब आसानी से कर सकेंगे जीएफएमएस पोर्टल पर अपना मोबाइल नंबर चेंज, मोबाइल नंबर चेंज करने के लिए डायरेक्ट लिंक

GFMS PORTAL,GUEST TEACHER,अतिथि शिक्षक मोबाइल नंबर चेंज, गेस्ट टीचर मोबाइल नंबर ,जीएफएमएस पोर्टल रजिस्ट्रेशन,EDUCATION,EDUCATIONAL NEWS,

MP Guest Teacher Appointment Update : मध्य प्रदेश के स्कूलों में अतिथि शिक्षक की नियुक्ति को लेकर किए गए यह बड़े बदलाव, GFMS PORTAL पर पद नहीं दिखने से लंबे समय से परेशान हो रहे हैं अतिथि शिक्षक के लिए राहत की खबर(Opens in a new browser tab)

मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा अतिथि शिक्षक पोर्टल पर अब अतिथि शिक्षकों के लिए मोबाइल नंबर परिवर्तित करने की फैसिलिटी लाइव कर दी गई है | आपको बता दें कि लंबे समय से अतिथि शिक्षक जिनका मोबाइल नंबर किसी कारणवश बंद हो गया है | वह अपना मोबाइल नंबर चेंज करने के लिए परेशान हो रहे थे जिसे संज्ञान में लेते हुए डीपीआई भोपाल द्वारा आज अतिथि शिक्षकों को जीएफएमएस पोर्टल पर अपना पुराना मोबाइल नंबर चेंज करने की फैसिलिटी शुरू कर दी गई है| इस लेख में हम आपको बताने वाले हैं कि आप कैसे अपना मोबाइल नंबर अतिथि शिक्षक पोर्टल पर परिवर्तित कर सकते हैं| कृपया इस लेख को अंत तक अवश्य पढ़ें|

GFMS PORTAL GUEST TEACHER MOBILE NUMBER CHANGE

अतिथि शिक्षकों के लिए बड़ी खबर : इस तारीख से पहले कर ले काम, वरना नहीं मिलेगा वेतन GUEST TEACHER SALARY(Opens in a new browser tab)

जीएफएमएस पोर्टल (अतिथि शिक्षक पोर्टल ) पर मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा पंजीयन एवं सत्यापन प्रक्रिया 21 जून 2022 तक बढ़ाई गई है | मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग अंतर्गत पूर्व से पंजीकृत अतिथि शिक्षक जिनका मोबाइल नंबर जो कि पूर्व में पंजीकृत था वह कहीं खो गया है या मोबाइल नंबर चेंज हो गया है, ऐसी स्थिति में वे अपनी योग्यता में संशोधन या ईकेवाईसी करने में असमर्थ हो रहे थे | डीपीआई द्वारा ऐसे हजारों अतिथि शिक्षकों की परेशानियों को दूर करने के लिए अब जीएफएमएस पोर्टल पर अतिथि शिक्षक के पुराने मोबाइल नंबर को नए मोबाइल नंबर चेंज करने का ऑप्शन शुरू कर दिया गया है

E-KYC पंजीकृत मोबाइल पर ही प्राप्त हो सकेगा OTP , सत्यापन

स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा बताया गया है कि ऐसे हजारों आवेदक जिन्होंने की एक से ज्यादा मोबाइल नंबर से अतिथि शिक्षक पोर्टल पर पंजीयन किया है , वह केवल ekyc मोबाइल नंबर से ही अपना अतिथि शिक्षक सत्यापन ,योग्यता वृद्धि आदि कार्य कर पाएंगे | ऐसी स्थिति में वही मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा जिससे आपके द्वारा पूर्व में ई केवाईसी किया गया था|

अतिथि शिक्षक नियुक्ति : GFMS PORTAL पर रिक्त पद नहीं दिखने से परेशान हो रहे अतिथि शिक्षकों के लिए राहत भरी खबर, 2 नवंबर के बाद शत-प्रतिशत अपडेट हो सकेंगे अतिथि शिक्षकों के पद, ऐसे देखे अतिथि शिक्षकों के रिक्त पदों की जानकारी(Opens in a new browser tab)

Join whatsapp for latest update

आवेदक ने यदि पूर्व में GFMS पोर्टल में एक से अधिक मोबाईल नंबर से पंजीयन कराया है। किसी एक पंजीकृत मोबाईल नंबर पर EKYC होने की स्थिति में अन्य पंजीकृत मोबाईल नंबर पर EKYC नहीं होगी। यदि पंजीकृत-EKYC-सत्यापित मोबाईल नंबर बंद होगया है, तो उक्त प्रक्रिया से पासवर्ड प्राप्त करें।

कैसे पता करें पंजीकृत मोबाइल नंबर की स्थिति?

यदि अतिथि शिक्षक पोर्टल पर आपके द्वारा एक से अधिक मोबाइल नंबर से पंजीयन करवाया गया है एवं आप यह भूल गए हैं कि किस मोबाइल नंबर से आपने ईकेवाईसी करवाया था | ऐसी स्थिति में यह जानने के लिए कि ईकेवाईसी में कौन सा मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड है , तो आप संकुल प्राचार्य से संपर्क कर सकते हैं | इसके लिए नीचे दी गई प्रक्रिया के माध्यम से संकुल प्राचार्य अपने लॉगिन पर आपके पंजीकृत मोबाइल की स्थिति बता पाएंगे|

Join telegram

एक से अधिक पंजीकरण के कारण कई बार आवेदन का सत्यापन नहीं होता है, सत्यापन नहीं होने का कारण जानने की सुविधा संकुल प्राचार्य के DDO लॉगिन पर उपलब्ध है। ddo login के उपरांत “Sankul Home” ऑपशन के अंतर्गत पंजीकृत मोबाईल नंबर की स्थिति देख सकते हैं।

याद रहे जिस मोबाइल नंबर से ईकेवाईसी किया गया है उसी मोबाइल नंबर पर आपको सत्यापन के दौरान OTP प्राप्त होगा और उसी के माध्यम से आप अपना अतिथि शिक्षक पंजीयन का सत्यापन करवा पाएंगे

योग्यता बढ़ाने की स्थिति में ही अनलॉक करें अपना आवेदन

आवेदक जिनको शैक्षणिक योग्यता जोड़ने सम्बन्धी कार्य नही करना है, वे आवेदन अनलॉक नही करें। आगामी शैक्षणिक सत्र में पुराना स्कोर कार्ड ही मान्य है। आवेदक स्कोर कार्ड में अपनी योग्यता बढ़ाना चाहते वे योग्यता अपडेट कर सकते है |

अतिथि शिक्षक नियुक्ति हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी स्कूलों में 80% से ज्यादा औसत उपस्थिति होने पर रखे जा सकेंगे अतिरिक्त अतिथि शिक्षक डीपीआई ने जारी किए नवीन दिशा निर्देश(Opens in a new browser tab)

कैसे चेंज करें अपना मोबाइल नंबर?

अतिथि शिक्षक पोर्टल पर अपना मोबाइल चेंज करने वाले अभ्यर्थी दिए गए निर्देशों का पालन करते हुए अपना मोबाइल नंबर चेंज कर सकते हैं|

कृपया मोबाइल नंबर चेंज करने से पहले ऊपर दिए गए निर्देशों को अच्छी तरह पढ़ ले|

सबसे पहले मोबाइल नंबर चेंज करने के लिए 👉यहां क्लिक करें

ऊपर दी गई लिंक पर क्लिक करने पर आपको नीचे दी गई स्क्रीन दिखाई देगी|

अतिथि शिक्षक पोर्टल पर अपना मोबाइल चेंज करने वाले अभ्यर्थी दिए गए निर्देशों का पालन करते हुए अपना मोबाइल नंबर चेंज कर सकते हैं|
Gfms Portal Guest Teacher Mobile Number Change : अतिथि शिक्षक मोबाइल नंबर चेंज करने की फैसिलिटी लाइव, अब आसानी से कर सकेंगे जीएफएमएस पोर्टल पर अपना मोबाइल नंबर चेंज, मोबाइल नंबर चेंज करने के लिए डायरेक्ट लिंक 11

Step – 2 अब आपको ऊपर दिए गए निर्देशानुसार रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर Registered Mobile No एवं Confirm Registered Mobile No :  में वह मोबाइल नंबर दर्ज करना है जो कि पूर्व से रजिस्टर्ड है|

रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पता करने के लिए संकुल प्राचार्य से संपर्क कर सकते हैं|

Step 3 : इसके बाद दिए गए कैप्चा कोड को दर्ज करके Proceed बटन पर क्लिक करना है|

Proceed बटन पर क्लिक करने के बाद आपको नीचे दिखाई दे रही स्क्रीन 👇दिखाई देगी|

Step - 2  अब आपको ऊपर दिए गए निर्देशानुसार रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर registered mobile no एवं confirm registered mobile no :  में वह मोबाइल नंबर दर्ज करना है जो कि पूर्व से रजिस्टर्ड है|
Gfms Portal Guest Teacher Mobile Number Change : अतिथि शिक्षक मोबाइल नंबर चेंज करने की फैसिलिटी लाइव, अब आसानी से कर सकेंगे जीएफएमएस पोर्टल पर अपना मोबाइल नंबर चेंज, मोबाइल नंबर चेंज करने के लिए डायरेक्ट लिंक 12

याद रहे यहां पर आपके आधार नंबर से लिंक मोबाइल आपके पास होना चाहिए | क्योंकि आधार वेरीफिकेशन के दौरान ओटीपी उसी मोबाइल नंबर पर आएगा जो कि आपकी आधार से लिंक करें|

अतिथि शिक्षकों के लिए बड़ी खबर : इस तारीख से पहले कर ले काम, वरना नहीं मिलेगा वेतन GUEST TEACHER SALARY(Opens in a new browser tab)

Step 4 : अब आप ऊपर दिखाई दे रही इस Screen अनुसार अपना आधार नंबर दर्ज कर करें|
दिए गए कैप्चा कोड को दर्ज करें|
मैं पुष्टि करता हूं बटन पर चेक लगा कर , otp के लिए अनुरोध करें बटन पर क्लिक करें|

ओटीपी के लिए अनुरोध करें बटन पर क्लिक करने के पश्चात आपको नीचे दिखाई दे रही स्क्रीन दिखाई देगी|

Step 5 : अब आपको यहां पर otp (one time password) for ekyc has been sent to your registered mobile no. *******xxxx का संदेश दिखाई देगा| इसमें अंत की 4 नंबर उस मोबाइल के होंगे जो कि आप के आधार से लिंक है| इन चार नंबरों के आधार पर भी आप अपने मोबाइल को वेरीफाई कर सकते हैं|
Gfms Portal Guest Teacher Mobile Number Change : अतिथि शिक्षक मोबाइल नंबर चेंज करने की फैसिलिटी लाइव, अब आसानी से कर सकेंगे जीएफएमएस पोर्टल पर अपना मोबाइल नंबर चेंज, मोबाइल नंबर चेंज करने के लिए डायरेक्ट लिंक 13

Step 5 : अब आपको यहां पर OTP (One Time Password) for eKYC has been sent to your Registered Mobile No. *******xxxx का संदेश दिखाई देगा| इसमें अंत की 4 नंबर उस मोबाइल के होंगे जो कि आप के आधार से लिंक है| इन चार नंबरों के आधार पर भी आप अपने मोबाइल को वेरीफाई कर सकते हैं|

Step 6 : अब अपने आधार से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर जिसके चार अंतिम अंक दिखाई दे रहे हैं उस पर भेजे गए ओटीपी को दर्ज कर अपना otp सत्यापित करें|

इस प्रकार स्टेप बाय स्टेप प्रक्रिया को पूर्ण करते हुए आप अपना जीएफएमएस पोर्टल पर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर परिवर्तित कर सकते हैं|

अगर आप को डिजिटल एजुकेशन पोर्टल द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी हो तो कृपया इसे अधिक से अधिक शिक्षकों के साथ शेयर करने का कष्ट करें|

Follow us on google news - digital education portal
Follow Us On Google News – Digital Education Portal

हमारे द्वारा प्रकाशित समस्त प्रकार के रोजगार एवं अन्य खबरें संबंधित विभाग की वेबसाइट से प्राप्त की जाती है। कृपया किसी प्रकार के रोजगार या खबर की सत्यता की जांच के लिए संबंधित विभाग की वेबसाइट विजिट करें | अपना मोबाइल नंबर या अन्य कोई व्यक्तिगत जानकारी किसी को भी शेयर न करे ! किसी भी रोजगार के लिए व्यक्तिगत जानकारी नहीं मांगी जाती हैं ! डिजिटल एजुकेशन पोर्टल किसी भी खबर या रोजगार के लिए जवाबदेह नहीं होगा

Team Digital Education Portal

Show More

Leave a Reply

Back to top button

Discover more from Digital Education Portal

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

Please Close Ad Blocker

हमारी साइट पर विज्ञापन दिखाने की अनुमति दें लगता है कि आप विज्ञापन रोकने वाला सॉफ़्टवेयर इस्तेमाल कर रहे हैं. कृपया इसे बंद करें|