MP Heaith News: 18 से प्रदेश में लगेगा स्वास्थ्य मेला बनेगा यूनिक हेल्थ कार्ड Digital Education Portal

MP Heaith News:63 प्रकार की जांचें और 172 तरह की दवाएं मिलेंगी
भोपाल . दो साल बाद प्रदेश के सभी जिलों में ब्लाक स्तर तक स्वास्थ्य मेला लगाया जाएगा। इसमें सभी तरह की बीमारियों का इलाज किया जाएग। एक ब्लाक में एक दिन मेला रहेगा। मेले मे मरीजों की जांच व इलाज पूरी तरह से निश्शुल्क रहेगी। 63 तरह की जांचें और 172 प्रकार की दवाएं मेले में मिलेंगी। पंजीयन के दौरान ही मरीजों का डिजिटल यूनिक हेल्थ कार्ड भी पहली बार बनाया जाएगा। व्यक्ति का स्वास्थ्य परीक्षण पूर्ण होने पर समस्त चिकित्सकीय दस्तावेज डिजिटल हेल्थ आइडी नंबर के साथ दर्ज होगा।
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि शिविर से सैंपल एकत्र कर जांच के लिए जिला अस्पताल की सेंट्रल पैथोलाजी लैब में भेजा जाएगा। रिपोर्ट उसी दिन या अगले दिन एसएमएस व वाट्सएप के जरिए मरीजों को उपलब्ध कराई जाएगी।
इन बीमारियों का होगा इलाज
मेले में गैर संचारी रोग जैसे कैंसर, डायबिटीज, ब्लड प्रेशर के अलावा स्त्री एवं प्रसूति रोग, शिशु रोग, हड्डी रोग, बुढापे में होने वाली बीमारियां, टीबी और संक्रामक रोगों का इलाज किया जाएगा। इसके अलावा जिन बीमारियों के डाक्टर मेले में नहीं होंगे उन्हें मेडिकल कालेजों में रेफर किया जाएगा। आपरेशन योग्य मरीजों को जिला अस्ताल और मेडिकल कालेज भेजकर उनकी सर्जरी कराई जाएगी। यहां पर परिवार नियोजन संबंधी परामर्श भी दी जाएगी।
मरीज यह स्वजन यह ध्यान रखें
— आधार कार्ड और पुराने पर्चे साथ लेकर जाएं।
— डिजिटल हेल्थ आइडी बनाने के लिए आधार नंबर को मोबाइल से लिंक करना होगा, इसलिए मोबाइल लेकर जाना होगा।
— मेले में पंजीयन के दौरान मिले डिजिटल हेल्थ कार्ड का संभाल कर रखें।
स्वास्थ्य मेला से यह होगा फायदा
–विभिन्न् प्रकार की संचारी एवं असंचारी बीमारियों की रोकथाम हेतु स्वास्थ्य के प्रति जागरुकता
–बीमारी की प्रारंभिक स्तर पर पहचान हेतु स्क्रीनिंग एवं निदान के संबंध में बुनियादी जांच,दवाइयों की उपलब्धता के साथ टेली-कन्सलटेशन के माध्यम से भी उपचार दिया जाएगा।
- #MP Heath News
- #Bhopal News in Hindi
- #Bhopal Latest News
- #Bhopal Samachar
- #MP News in Hindi
- #Madhya Pradesh News
- #भोपाल समाचार
- #मध्य प्रदेश समाचार
हमारे द्वारा प्रकाशित समस्त प्रकार के रोजगार एवं अन्य खबरें संबंधित विभाग की वेबसाइट से प्राप्त की जाती है। कृपया किसी प्रकार के रोजगार या खबर की सत्यता की जांच के लिए संबंधित विभाग की वेबसाइट विजिट करें | अपना मोबाइल नंबर या अन्य कोई व्यक्तिगत जानकारी किसी को भी शेयर न करे ! किसी भी रोजगार के लिए व्यक्तिगत जानकारी नहीं मांगी जाती हैं ! डिजिटल एजुकेशन पोर्टल किसी भी खबर या रोजगार के लिए जवाबदेह नहीं होगा .
Team Digital Education Portal