MP News : मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना फिर से शुरू ऐसे कर सकते है आवेदन Digital Education Portal

MP News : इच्छुक यात्री नजदीक के तहसील, स्थानीय निकाय जनपद कार्यालयों में आवेदन कर सकते हैं।
MP News : भोपाल। मध्य प्रदेश सरकार द्वारा राज्य के बुजुर्गों को निश्शुल्क तीर्थ यात्रा करवाने वाली ‘मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना’ को दोबारा शुरू कर दिया गया है। इसके लिए आवेदन भी शुरू हो गए हैं। इस यात्रा में जाने के लिए इच्छुक यात्री नजदीक के तहसील, स्थानीय निकाय जनपद कार्यालयों में आवेदन कर सकते हैं। तीर्थ दर्शन योजना ट्रेन भोपाल (रानी कमलापति) से विदिशा होते हुए काशी तक जाएगी, जो कि 19 अप्रैल से 22 अप्रैल तक संचालित की जाएगी। ज्ञात हो कि इस योजना का लाभ 60 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्ग और दिव्यांग उठा सकते हैं। महिलाओं के लिए दो वर्ष की छूट दी गई है यानी 58 वर्ष से अधिक उम्र की महिलाएं इस योजना का लाभ उठा सकती हैं।
कैसे करें आवेदन
– सबसे पहले तीर्थ दर्शन योजना की वेबसाइट http://www.tirthdarshan.mp.gov.in/ पर जाएं।
– होम पेज पर फार्म डाउनलोड करें के विकल्प पर क्लिक करें।
– इस पर क्लिक करने के बाद एक फार्म खुलेगा। इस पर डाउनलोड के विकल्प पर क्लिक कर फार्म का प्रिंट निकालना होगा।
– प्रिंट निकालने के बाद इसमें पूछी गयी सभी जानकारियों को भरना है जैसे कि- नाम, मोबाइल नंबर, पता आदि।
– फार्म में मांगे गए सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों को इस फार्म से लगाना है।
– इसके बाद यह आवेदन फार्म दस्तावेजों के साथ तहसील/उप तहसील कार्यालय में जमा करना है।
– इस तरह से आपकी मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना में आवेदन करने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
क्या है मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना
इस योजना के अंतर्गत सरकार द्वारा देश में उपलब्ध सभी तीर्थ स्थलों में से किसी एक तीर्थ स्थल पर निश्शुल्क तीर्थ यात्रा सरकार की ओर से उपलब्ध करवाई जाती है।
किस तरह की सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएगी?
इस योजना में नागरिकों को विभिन्न प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी, जैसे खाने-पीने, रुकने आदि।
कौन योजना का लाभ ले सकता है
इस योजना का लाभ किसी भी वर्ग के लोग ले सकते है।
- #Chief Ministers Teerth Darshan Scheme
- #Bhopal News in Hindi
- #Bhopal Latest News
- #Bhopal Samachar
- #MP News in Hindi
- #Madhya Pradesh News
- #भोपाल समाचार
- #मध्य प्रदेश समाचार
हमारे द्वारा प्रकाशित समस्त प्रकार के रोजगार एवं अन्य खबरें संबंधित विभाग की वेबसाइट से प्राप्त की जाती है। कृपया किसी प्रकार के रोजगार या खबर की सत्यता की जांच के लिए संबंधित विभाग की वेबसाइट विजिट करें | अपना मोबाइल नंबर या अन्य कोई व्यक्तिगत जानकारी किसी को भी शेयर न करे ! किसी भी रोजगार के लिए व्यक्तिगत जानकारी नहीं मांगी जाती हैं ! डिजिटल एजुकेशन पोर्टल किसी भी खबर या रोजगार के लिए जवाबदेह नहीं होगा .
Team Digital Education Portal