निष्ठा डिजिटल शिक्षक प्रशिक्षण कोर्स 13 स्कूल नेतृत्व : अवधारणा एवं प्रयोग कोर्स 14 स्कूली शिक्षा में पहल एवं कोर्स 15 पूर्व प्राथमिक शिक्षा

निष्ठा डिजिटल शिक्षक प्रशिक्षण अंतर्गत पांचवें चरण के कोर्स 13 स्कूल नेतृत्व : अवधारणा एवं प्रयोग, कोर्स 14 स्कूली शिक्षा में पहल एवं कोर्स 15 पूर्व प्राथमिक शिक्षा अब दीक्षा एप्लिकेशन पर उपलब्ध है। निष्ठा के नए कोर्स 16/12/2020 से 30/12/2020 तक सभी शिक्षकों को पूर्ण करना अनिवार्य है।
राज्य शिक्षा केन्द्र के निर्देशानुसार इन तीनों प्रशिक्षणों को 30 दिसंबर तक अनिवार्यतः पूर्ण किया जाना है।
Table of contents निष्ठा डिजिटल शिक्षक प्रशिक्षण

🍁 निष्ठा डिजिटल शिक्षक प्रशिक्षण प्रशिक्षणमहत्वपूर्ण बातें 🍁
1️⃣ मॉड्यूल से पहले
◆ प्रशिक्षण पूर्ण कर प्रमाणपत्र प्राप्त करने के लिए आपको दीक्षा एप पर Login with state system द्वारा अपने यूनिक आईडी से लॉगिन🤳🏻 करना होगा।
◆ शिक्षकों के साथ सभी डीपीसी, डाइट प्राचार्य एवं फैकल्टीज, IASE/CTE/SISE के प्राचार्य एवं फैकल्टीज, एपीसी, बीआरसीसी, बीएसी, सीएसी को भी निष्ठा प्रशिक्षण प्राप्त करना अनिवार्य है, जिससे वे शिक्षकों को अपने-अपने जिलों में उचित अकादमिक सहयोग कर सके।
2️⃣मॉड्यूल के दौरान
◆ कोर्स शीघ्र पूर्ण करने की जल्दी🏃♂️🏃♂️ बिल्कुल ना करें।
◆ कोर्स एक बार मे ही पूर्ण ना करें अलग-अलग भागों को अपनी क्षमता अनुसार समझकर पूर्ण करें।
◆ कोर्स करते समय अपने साथ डायरी एवं पेन📙🖊️ लेकर बैठें ताकि कोर्स के महत्वपूर्ण बिंदु डायरी में नोट कर सकें।
◆ केवल प्रमाणपत्र प्राप्त करने के उद्देश्य से ही कोर्स पूर्ण ना❌करें, कोर्स पूर्ण करते हुए अपने कौशल✅ में भी विकास करें।

3️⃣मॉड्यूल के बाद
◆ आपके द्वारा कोर्स पूर्ण करने पर स्क्रीन शॉट के साथ कोर्स के बारे में अपना अनुभव अथवा अपनी सीख 📖 जरूर साझा करें।
◆ ध्यान रखें जिन शिक्षक साथियों के द्वारा दीक्षा पर Mobile number, Gmail ID अथवा Google account से लॉगिन कर कोर्स पूर्ण किये गए है, तो उनके प्रमाणपत्र प्राप्त नही❌ होंगे।
4️⃣ तकनीकि सहयोग हेतु CM Rise मार्गदर्शिका देखें। सीएम मार्ग दिशा देखने के लिए यहां क्लिक करे ।
- ऑनलाइन प्रशिक्षण दीक्षा एप पर ही Login with state system से ही लेवे ताकि प्रमाण पत्र प्राप्त हो सके!
- यह 3 Training module समय सीमा में पूर्ण करना है, पर ध्यान रहे कि जब तक Training module 13 पूर्ण ना हो तब तक Training module 14 और Training module 15 की लिंक को नहीं खोलें
- जब Training module 13 पूर्ण हो जावे उसके बाद ही Training module 14 और Training module 15 की लिंक के ऊपर जाकर बारी-बारी से ऑनलाइन Training ले ताकि आपको असमंजस की स्थिति पैदा ना हो!
- पुनः आपसे आग्रह है कि बारी-बारी से ही लिंक को खोलकर Training ले !
इन तीनों प्रशिक्षण मॉड्यूल के नाम और लिंक निम्नानुसार हैं-

कोर्स 13 -: स्कूल नेतृत्व :अवधारणा और अनुप्रयोग
https://diksha.gov.in/explore-course/course/do_31317080922225049612277
कोर्स 14-: स्कूली शिक्षा में पहल
https://diksha.gov.in/explore-course/course/do_31317082756482662411764
कोर्स 15 -: पूर्व प्राथमिक शिक्षा
https://diksha.gov.in/explore-course/course/do_31317084314842726412301
