Notice: Undefined index: HTTP_ACCEPT_LANGUAGE in /home/educationportal.org.in/public_html/index.php on line 4

Notice: Undefined index: HTTP_ACCEPT_LANGUAGE in /home/educationportal.org.in/public_html/index.php on line 4

Notice: Undefined index: HTTP_ACCEPT_LANGUAGE in /home/educationportal.org.in/public_html/wp-blog-header.php on line 4

Notice: Undefined index: HTTP_ACCEPT_LANGUAGE in /home/educationportal.org.in/public_html/wp-blog-header.php on line 4
MP Board 10th-12th Exam News : मध्‍य प्रदेश बोर्ड की दसवीं की परीक्षा निरस्त, बारहवीं की स्थगित
educationEducational NewsexamMp Board

MP Board 10th-12th Exam News : मध्‍य प्रदेश बोर्ड की दसवीं की परीक्षा निरस्त, बारहवीं की स्थगित

MP Board 10th-12th Exam 2021 कोरोना संक्रमण के ब.ढते प्रभाव को देखते हुए मप्र बोर्ड दसवीं की परीक्षा अब नहीं ली जाएगी। वहीं बारहवीं की परीक्षा फिलहाल के लिए स्थगित की गई है। इस संबंध में माध्यमिक शिक्षा मंडल(माशिमं) ने शुक्रवार को आदेश जारी कर दिए हैं। आदेश में लिखा है कि कोरोना के कारण दसवीं बोर्ड की परीक्षा निरस्त की जाती है। वहीं बारहवीं की परीक्षा भी आगामी आदेश तक स्थगित कर दी गई है। साथ ही प्रायोगिक परीक्षाएं भी आगामी आदेश तक स्थगित की गई है।

class 10th result 2021preparation step by step guide

कोरोना संक्रमण के ब. ढते प्रभाव को देखते हुए मप्र बोर्ड दसवीं की परीक्षा अब नहीं ली जाएगी। वहीं बारहवीं की परीक्षा फिलहाल के लिए स्थगित की गई है। इस संबंध में माध्यमिक शिक्षा मंडल(माशिमं) ने शुक्रवार को आदेश जारी कर दिए हैं। आदेश में लिखा है कि कोरोना के कारण दसवीं बोर्ड की परीक्षा निरस्त की जाती है। वहीं बारहवीं की परीक्षा भी आगामी आदेश तक स्थगित कर दी गई है। साथ ही प्रायोगिक परीक्षाएं भी आगामी आदेश तक स्थगित की गई है।
Mp Board 10Th-12Th Exam

कोरोना संक्रमण के कर निरस्त की गई 10वी बोर्ड परीक्षा

माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल द्वारा कक्षा दसवीं की परीक्षा निरस्त करने के पीछे कोरोना संक्रमण का कारण बताया गया है। विदित है कि डिजिटल एजुकेशन पोर्टल दोबारा पूर्व में ही दसवीं की परीक्षा निरस्त करने संबंधित संभावना व्यक्त की जा चुकी थी। पिछले वर्ष भी दसवीं की परीक्षा में जनरल प्रमोशन दिया गया था एवं परीक्षा नहीं ली गई थी। इस बार भी कक्षा दसवीं की परीक्षा निरस्त की गई है एवं अर्धवार्षिक तथा प्री बोर्ड एवं यूनिट टेस्ट के आधार पर परीक्षा परिणाम तैयार करने के निर्देश जारी किए गए हैं। यानी कि सीधी बात इस बार फिर कक्षा दसवीं के बच्चों को जनरल प्रमोशन दिया गया है।

माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल ने MP Board 10th-12th Exam कक्षा दसवीं की परीक्षा को निरस्त करने के पीछे बताई यह वजह

राज्य में लोक स्वास्थ्य एवं लोकहित में नोवेल कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण से बचाव हेतु एवं परीक्षा केन्द्रों / विद्यालयों में एक स्थान पर विद्यार्थियों के समूह में एकत्रित / उपस्थित होने के परिणाम स्वरुप उक्त संक्रमण के संभावित खतरे की रोकथाम करने के उद्देश्य से एवं छात्रहित में वर्तमान परिस्थिति की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुये हाईस्कूल परीक्षा वर्ष 2021 का आयोजन नहीं किये जाने का निर्णय लिया गया है।

परीक्षा नियंत्रक माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल
[quads id=RndAds]

MP BOARD Exam 2021 : अर्धवार्षिक यूनिट टेस्ट एवं प्री बोर्ड के आधार पर तैयार किया जाएगा कक्षा दसवीं का रिजल्ट

कोरोना संक्रमण सामान्य होने की स्थिति में परीक्षा आयोजन की सूचना 20 दिन पहले दी जाएगी। वहीं दसवीं के परीक्षा परिणाम तैयार करने के संबंध में भी आदेश जारी किए गए हैं। नियमित विद्यार्थियों के लिए प्रत्येक विद्यार्थियों की छमाही और प्री-बोर्ड व यूनिट टेस्ट एवं आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर रिजल्ट तैयार किया जाएगा।

Mp Board 10th Exam 2021 : अनुत्तीर्ण रहने वाले विद्यार्थियों एवं प्राइवेट विद्यार्थियों को 33 अंक देकर किया जाएगा पास

इन परीक्षाओं में अनुत्तीर्ण रहने वाले विद्यार्थियों को भी 33 अंक देकर पास घोषित किया जाएगा। सभी प्राइवेट विद्यार्थियों को 33 अंक देकर पास घोषित किया जाएगा। अगर कोई असंतुष्ट होता है तो भविष्य में आयोजित परीक्षा में शामिल हो सकेगा। इस संबंध में भविष्य में नीति तय की जाएगी। इस वर्ष दसवीं परीक्षा की प्रावीण्य सूची जारी नहीं की जाएगी।

Join whatsapp for latest update
[quads id=RndAds]

MP Board 10th-12th Exam 2021 : कक्षा 12वीं की परीक्षा के 20 दिन पूर्व दी जाएगी सूचना

कोरोना संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकार ने मप्र माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिम) की हायर सेकंडरी की परीक्षा स्थगित कर दी है। इस परीक्षा में नौ लाख से ज्यादा विद्यार्थी शामिल हो रहे थे। यह घोषणा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को प्रदेश की जनता को संबोधित करते हुए की। उन्होंने कहा कि स्थिति सामान्य होने पर 20 दिन का समय निकालकर यह परीक्षा कराई जाएगी। जबकि हाईस्कूल परीक्षा का परिणाम मूल्यांकन के आधार पर जारी किया जाएगा। विद्यार्थी नंबर सुधारने के लिए बाद में परीक्षा दे सकेंगे। इस घोषणा के बाद माशिम ने देर रात सभी परीक्षाएं स्थगित करने के निर्देश जारी कर दिए।

MP Board 12th Exam 2021 Postponed : इस वजह से नहीं हुई कक्षा 12वीं की परीक्षा निरस्त

मध्य प्रदेश के लाखों विद्यार्थियों में कक्षा दसवीं की परीक्षा निरस्त करने के स्पष्ट आदेश से अब संशय की स्थिति दूर हुई है । वहीं कक्षा बारहवीं के विद्यार्थियों के लिए परीक्षा स्थगित की गई है। जिसके कारण कई विद्यार्थी असमंजस में पड़ गए हैं कि आखिर कक्षा 12वीं की परीक्षा निरस्त क्यों नहीं की गई। कक्षा बारहवीं के लाखों विद्यार्थी का गुस्सा आप सोशल मीडिया पर फूट रहा है। कक्षा बारहवीं के विद्यार्थियों का कहना है कि क्या 12वीं की परीक्षा के दौरान कोरोना संक्रमण नहीं होगा। तो अब जान लेगी क्या वजह है जिसके कारण कक्षा 12 वीं एवं अन्य बोर्ड परीक्षाओं को निरस्त नहीं किया जा सका।

Join telegram

हायर सेकेण्डरी / हायर सेकेण्डरी व्यावसायिक / डिप्लोमा इन प्री स्कूल एजूकेशन / शारीरिक प्रशिक्षण पत्रोपाधि परीक्षाओं के परिणामों के आधार पर छात्रों को विश्वविद्यालयों एवं अन्य उच्च अध्ययन की संस्थाओं में प्रवेश दिया जाता है। ऐसी स्थिति में इन परीक्षाओं को निरस्त नहीं किया जा सकता है। कोरोना संक्रमण की स्थिति को दृष्टिगत रखते हुये इन कक्षाओं की सैद्यांतिक एवं प्रायोगिक परीक्षायें आगामी ओदश तक स्थगित की गई है। कोरोना संक्रमण सामान्य होने की स्थिति में परीक्षा आयोजन की सूचना 20 दिवस पूर्व दी जावेगी।

परीक्षा नियंत्रक माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल

Mp Board 10th Result 2021 रिजल्ट तैयार करने सम्बन्धी निर्देश

प्रत्येक परीक्षार्थी की अर्द्धवार्षिकी परीक्षा / प्री-बोर्ड परीक्षा यूनिट टेस्ट एवं आंतरिक मूल्यांकन के अंक शालाओं में उपलब्ध है। उक्त तीन प्रकार के मूल्यांकन का अधिभार नियत किया जाकर प्रत्येक परीक्षार्थी को शालाओं द्वारा 100 अंको में से प्राप्तांको की गणना की जाये।

माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा आंतरिक मूल्यांकन के अंक भरने हेतु ओ.एम.आर. शीट्स शालाओं को प्रेषित की गई है। इन OMR शीट्स में विषयवार अधिकतम 20 अंक भरे जाने का प्रावधान है। प्रत्येक परीक्षार्थी को विषयवार 100 में से प्राप्त अंको को शाला द्वारा 20 अंको में से प्राप्त होने वाले अंको में Prorata आधार पर परिवर्तित कर इन प्राप्तांको को मण्डल द्वारा प्रेषित OMR शीट्स में विषयवार अंकित किया जावे अर्धवार्षिक / प्री-बोर्ड परीक्षाओं में से किसी एक परीक्षा का 50 प्रतिशत अधिभार यूनिट टेस्ट (एक से अधिक यूनिट टेस्ट आयोजित कराये गए हो तो, जिस यूनिट टेस्ट में अधिकतम अंक अर्जित किये गए हो) का 30 प्रतिशत अधिभार तथा आंतरिक मूल्यांकन हेतु 20 प्रतिशत अधिभार नियत किया गया है। इस प्रकार यदि किसी परीक्षार्थी को उपरोक्त फार्मूले के आधार पर यदि किसी विषय में 100 में से कुल 80 अंक प्राप्त होते है तो OMR शीट्स में Prorata आधार पर 16 अंक अंकित किये जाये।

हाईस्कूल के विज्ञान, NSQF एवं अन्य विषयों की प्रायोगिक परीक्षा आयोजित नहीं की जायेगी, किन्तु प्रायोगिक भाग की OMR शीट्स में परीक्षार्थियों को उनके वार्षिक प्रदर्शन के आधार पर आंतरिक मूल्यांकन की भांति संबंधित संस्था द्वारा OMR शीट्स में अंक प्रदान किए जायेंगे।

[quads id=RndAds]

प्रत्येक शाला प्राचार्य का यह दायित्व होगा कि अर्द्धवार्षिकी परीक्षा / प्री बोर्ड परीक्षा / यूनिट टेस्ट एवं आंतरिक मूल्यांकन जिसके आधार पर सभी छात्रों का विषयवार मूल्यांकन किया गया है से संबंधित विषयवार मूल अभिलेख (उत्तरपुस्तिकायें / यूनिट टेस्ट संबंधी उत्तरपुस्तिकायें / प्रोजेक्ट वर्क / प्रेजेन्टेशन आदि) शाला में सील्ड बंद लिफाफे में संधारित किया जायेगा। किसी प्रकरण में न्यायालयीन / अन्य प्रकरण उद्भुद होने की स्थिति में मण्डल द्वारा चाहे जाने पर शाला प्राचार्य उक्त अभिलेख मण्डल को उपलब्ध कराना अनिवार्य होगा।

मण्डल स्तर पर इस प्रकार प्राप्त विषयवार अंको के आधार पर पुनः Prorata आधार पर छात्रों के सैद्धांतिक परीक्षा के अंको की (80 में से प्राप्तांक) गणना करते हुए परीक्षा परिणाम तैयार किया जाएगा, परन्तु यह परीक्षा परिणाम निम्न शर्तों के अध्यधीन होगा –

(i) प्रत्येक विद्यालय का विगत 03 वर्षों के औसत अंक मण्डल द्वारा शालाओं को उनके एम. पी. ऑनलाईन के लॉगिन में उपलब्ध कराये जायेंगे 03 वर्षों में से सर्वश्रेष्ठ औसत अंक शाला के लिये बैंच मार्क अंक होगें। अर्थात वर्ष 2021 में शाला के औसत अंक 03 वर्षों के औसत अंकों के सर्वश्रेष्ठ से + 2 प्रतिशत से ज्यादा नहीं हो सकेगा। यह जानकारी आप www.educationportal.org.in पर देख रहे है.उदाहरण स्वरूप यदि किसी शाला का विगत तीन वर्षों में सर्वश्रेष्ठ औसत अंक 72 प्रतिशत है तो इस वर्ष शाला द्वारा प्रदत्त समस्त छात्रों को समस्त विषयों में प्रदत्त अंकों का औसत 72-74 के तक होना चाहिए।

[quads id=RndAds]

(ii) यदि किसी शाला के 03 वर्षों से कम अर्थात 02 या 01 वर्ष के औसत अंक की उस शाला के सर्वश्रेष्ठ औसत अंक माने जावेंगे। यदि किसी शाला का पूर्व वर्षों का डेटा उपलब्ध नहीं है तो ऐसी स्थिति में विगत तीन वर्षों के सर्वेश्रेष्ठ प्रदेश औसत अंको को उस शाला हेतु बैंचमार्क माना जावेगा।

(iii) शालावार विगत तीन वर्षों के औसत अंकों की गणना करते समय “अनुपस्थित” के छात्रों के अंक शून्य तथा “PASS” अंकित छात्रों हेतु 33 अंक मान्य करते हुए औसत अंकों की गणना की जाएगी।

शालावार औसत अंकों की गणना निम्नानुसार की जावेगी –

• सर्व प्रथम समस्त छात्रों के समस्त विषयों के प्राप्तांकों का योग करें। प्रायोगिक भाग वाले विषयों में प्रायोगिक परीक्षा के अंक जोड़ते हुये प्रत्येक परीक्षार्थी को 100 में से अंक प्रदान करें।

• इस प्रकार प्राप्त संख्या को शाला की कुल छात्र संख्या से भाग (Divide) दे।

• भाग देने पर प्राप्त संख्या ही आपकी शाला के हाईस्कूल परीक्षा वर्ष 2021 के औसत अंक होगें। उदाहरण स्वरूप यदि आपकी शाला में कुल 92 छात्र हैं तथा समस्त छात्रों के समस्त विषयों के प्राप्तांकों का योग 30467 तो 30467 / 92 = 331.16 अंक 331.16 अंक ही आपकी शाला के औसत अंक है तथा इस अंक का प्रतिशत 55.19 है। 

(v) OMR शीट्स में अंक भरते समय यदि किसी शाला द्वारा उपरोक्त शर्त का उल्लंघन किया जाकर सर्वश्रेष्ठ औसत से अधिक अंक प्रदान किए जाते है तो ऐसी स्थिति में मण्डल स्तर पर परीक्षा परिणाम तैयार करते समय अंकों का Moderation इस प्रकार किया जाएगा कि शाला के समस्त छात्रों के औसत अंक विगत 03 वर्षों के सर्वश्रेष्ठ औसत या औसत के बराबार या औसत से 02 प्रतिशत अधिक की सीमा में ही रहे।

(vi) यदि किसी शाला द्वारा सर्वश्रेष्ठ औसत से कम अंक प्रदान किये जाते हैं तो उन अंकों को यथारूप स्वीकार किया जायेगा। इस स्थिति में Upward Moderation नहीं किया जाएगा।

[quads id=RndAds]

(vii) उपरोक्त शर्त के उल्लंघन की स्थिति में मण्डल द्वारा माडरेशन इस प्रकार किया जाएगा कि समस्त परीक्षार्थियों के अंकों में समानुपातिक कटौत्रा हो। अंकों के कटौत्रे हेतु विषयों का क्रम क्रमशः तृतीय भाषा प्रथम भाषा, द्वितीय भाषा, सामाजिक विज्ञान, विज्ञान एवं गणित रहेगा। साथ ही उपरोक्त शर्त का उल्लंघन करने वाली संस्थाओं के विरुद्ध मान्यता समाप्ति संबंध कार्यवाही आयुक्त लोकशिक्षण के माध्यम से की जावेगी।

(vii) अनुत्तीर्ण होने वाले परीक्षार्थियों को न्यूनतम उत्तीर्णांक (33 प्रतिशत) प्रदान करते हुए उत्तीर्ण घोषित किया जाये।

(ix) समस्त विषयों में अनुपस्थित रहने वाले परीक्षार्थियों को अनुत्तीर्ण घोषित किया जाएगा एवं अगले सत्र में पुनः परीक्षा में सम्मिलित होना होगा।

यही प्रक्रिया अंध-मूक-बधिर श्रेणी के परीक्षार्थियों के लिए भी लागू होगी।

स्वाध्यायी परीक्षार्थियों का रिजल्ट

3.2 स्वाध्यायी परीक्षार्थियों हेतु- चूंकि स्वाध्यायी छात्रों हेतु आंतरिक मूल्यांकन का प्रावधान नहीं होता है। ऐसी स्थिति में हाईस्कूल परीक्षा 2021 में सम्मिलित होने वाले समस्त स्वाध्यायी छात्रों को न्यूनतम उत्र्तीण अंक (33) अंकित करते हुये मण्डल द्वारा अंकसूचियाँ जारी की जायेगी।

4. यदि कोई नियमित या स्वाध्यायी परीक्षार्थी अपने अंको / प्रणाली से असंतुष्ट है तो भविष्य में आयोजित परीक्षा में सम्मिलित हो सकेगा। इसके संबंध में मण्डल द्वारा भविष्य में नीति तय की जायेगी।

[quads id=RndAds]

5. इस वर्ष हाईस्कूल परीक्षा 2021 में सम्मिलित होने वाले छात्रों को पूर्व वर्षानुसार बेस्ट ऑफ फाईव पद्धति का लाभ देते हुए अंकसूचियों में केवल श्रेणी अंकित की जावेगी, किन्तु इस वर्ष हाईस्कूल परीक्षा की प्रावीण्य सूची (मेरिट) जारी नहीं की जावेगी।

6. अतः उपरोक्तानुसार नियमों को पालन सुनिश्चित करते हुये हाईस्कूल परीक्षा 2021 की आंतरिक मूल्यांकन एवं प्रायोगिक परीक्षा की OMR शीट्स में अंक भरकर मण्डल द्वारा निधारित प्रक्रिया अनुसार OMR शीट्स के सील्ड लिफाफे दिनांक 30 मई 2021 तक जिले की समन्वयक संस्था में अनिर्वायतः जमा करें।

अगर आप को डिजिटल एजुकेशन पोर्टल द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी हो तो कृपया इसे अधिक से अधिक शिक्षकों के साथ शेयर करने का कष्ट करें|

Follow us on google news - digital education portal
Follow Us On Google News – Digital Education Portal

हमारे द्वारा प्रकाशित समस्त प्रकार के रोजगार एवं अन्य खबरें संबंधित विभाग की वेबसाइट से प्राप्त की जाती है। कृपया किसी प्रकार के रोजगार या खबर की सत्यता की जांच के लिए संबंधित विभाग की वेबसाइट विजिट करें | अपना मोबाइल नंबर या अन्य कोई व्यक्तिगत जानकारी किसी को भी शेयर न करे ! किसी भी रोजगार के लिए व्यक्तिगत जानकारी नहीं मांगी जाती हैं ! डिजिटल एजुकेशन पोर्टल किसी भी खबर या रोजगार के लिए जवाबदेह नहीं होगा

Team Digital Education Portal

Show More

Leave a Reply

Back to top button

Discover more from Digital Education Portal

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

Please Close Ad Blocker

हमारी साइट पर विज्ञापन दिखाने की अनुमति दें लगता है कि आप विज्ञापन रोकने वाला सॉफ़्टवेयर इस्तेमाल कर रहे हैं. कृपया इसे बंद करें|