NISHTHA

NISHTHA Training (M.P) निष्ठा ऑनलाइन शिक्षक प्रशिक्षण दीक्षा ऐप पर मॉड्यूल 16 MP_मापदंड-पूर्व-व्यावसायिक शिक्षा मॉड्यूल 17- MP_कोविड-19 परिदृश्य: विद्यालयी शिक्षा में चुनौतियों का समाधान मॉड्यूल 18 Link – MP_अधिकारों की समझ, यौन शोषण और पाक्सो अधिनियम 2012 माड्यूल 16, 17 एवं 18 कोर्स माड्यूल की जानकारी एवं कोर्स लिंक.👇👇

NISHTHA Training (M.P) निष्ठा ऑनलाइन शिक्षक प्रशिक्षण दीक्षा ऐप पर मॉड्यूल 16 MP_मापदंड-पूर्व-व्यावसायिक शिक्षा मॉड्यूल 17- MP_कोविड-19 परिदृश्य: विद्यालयी शिक्षा में चुनौतियों का समाधान मॉड्यूल 18 Link – MP_अधिकारों की समझ, यौन शोषण और पाक्सो अधिनियम 2012 माड्यूल 16, 17 एवं 18 कोर्स माड्यूल की जानकारी एवं कोर्स लिंक.👇👇

आ गए हैं निष्ठा के अगले मॉड्यूल्स
निष्ठा मॉड्यूल 16,17 और 18 अब उपलब्ध हैं दीक्षा एप पर

राज्य शिक्षा केन्द्र के निर्देशानुसार इन तीनों प्रशिक्षणों को 14 जनवरी 2021 तक अनिवार्यतः पूर्ण किया जाना है।

🍁 महत्वपूर्ण बातें 🍁
1️⃣ मॉड्यूल से पहले

◆ प्रशिक्षण पूर्ण कर प्रमाणपत्र प्राप्त करने के लिए आपको दीक्षा एप पर Login with state system द्वारा अपने यूनिक आईडी से लॉगिन🤳🏻 करना होगा।

◆ शिक्षकों के साथ सभी डीपीसी, डाइट प्राचार्य एवं फैकल्टीज, IASE/CTE/SISE के प्राचार्य एवं फैकल्टीज, एपीसी, बीआरसीसी, बीएसी, सीएसी को भी निष्ठा प्रशिक्षण प्राप्त करना अनिवार्य है, जिससे वे शिक्षकों को अपने-अपने जिलों में उचित अकादमिक सहयोग कर सके।

निष्ठा डिजिटल शिक्षक प्रशिक्षण कोर्स 13 स्कूल नेतृत्व : अवधारणा एवं प्रयोग कोर्स 14 स्कूली शिक्षा में पहल एवं कोर्स 15 पूर्व प्राथमिक शिक्षा
(Opens in a new browser tab)

2️⃣मॉड्यूल के दौरान

◆ कोर्स शीघ्र पूर्ण करने की जल्दी🏃‍♂️🏃‍♂️ बिल्कुल ना करें।

Join whatsapp for latest update

◆ कोर्स एक बार मे ही पूर्ण ना करें अलग-अलग भागों को अपनी क्षमता अनुसार समझकर पूर्ण करें।

◆ कोर्स करते समय अपने साथ डायरी एवं पेन📙🖊️ लेकर बैठें ताकि कोर्स के महत्वपूर्ण बिंदु डायरी में नोट कर सकें।

Join telegram

◆ केवल प्रमाणपत्र प्राप्त करने के उद्देश्य से ही कोर्स पूर्ण ना❌करें, कोर्स पूर्ण करते हुए अपने कौशल✅ में भी विकास करें।

3️⃣मॉड्यूल के बाद

◆ आपके द्वारा कोर्स पूर्ण करने पर स्क्रीन शॉट के साथ कोर्स के बारे में अपना अनुभव अथवा अपनी सीख 📖 जरूर साझा करें।

◆ ध्यान रखें जिन शिक्षक साथियों के द्वारा दीक्षा पर Mobile number, Gmail ID अथवा Google account से लॉगिन कर कोर्स पूर्ण किये गए है, तो उनके प्रमाणपत्र प्राप्त नही❌ होंगे।

4️⃣ तकनीकि सहयोग हेतु

CM Rise मार्गदर्शिका (www.bit.ly/cmrise-margdarshika-v2) देखें।

🙏🏻 धन्यवाद 🙏🏻

राज्य शिक्षा केन्द्र
प्रशिक्षण कक्ष

निष्ठा प्रशिक्षण माड्यूल 16 – MP_मापदंड-पूर्व-व्यावसायिक शिक्षा पर जाने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए👇👇.

https://diksha.gov.in/explore-course/course/do_31317369865610035213260

निष्ठा प्रशिक्षण माड्यूल 17 – MP_कोविड-19 परिदृश्य: विद्यालयी शिक्षा में चुनौतियों का समाधान पर जाने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए👇👇.

https://diksha.gov.in/explore-course/course/do_31317370096490905613955

निष्ठा प्रशिक्षण माड्यूल 18 – MP_अधिकारों की समझ, यौन शोषण और पाक्सो अधिनियम 2012 पर जाने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए👇👇.

https://diksha.gov.in/explore-course/course/do_31317370252951552013916

आज दिनांक 31 दिसंबर-2020 से 14 जनवरी 2021 तक दीक्षा एप पर 3 कोर्स यानी Training module 16 ,Training module 17 Training module 18 प्रारंभ हो रहा है।

विशेष आग्रह

NISHTHA Training Module 1 to 12 Download Pdf File निष्ठा प्रशिक्षण module १ से १२ पीडीऍफ़ फाइल डाउनलोड
(Opens in a new browser tab)

आप सभी से आग्रह है कि पूर्व की भांति ऑनलाइन प्रशिक्षण दीक्षा एप पर ही Login with state system से ही लेवे ताकि प्रमाण पत्र प्राप्त हो सके! यह 3 Training module समय सीमा में पूर्ण करना है, पर ध्यान रहे कि जब तक Training module 16bपूर्ण ना हो तब तक Training module 17 और Training module 18 की लिंक को नहीं खोलें जब Training module 16 पूर्ण हो जावे उसके बाद ही Training module 17 और Training module 18 की लिंक के ऊपर जाकर बारी-बारी से ऑनलाइन Training ले ताकि आपको असमंजस की स्थिति पैदा ना हो!

पुनः आपसे आग्रह है कि बारी-बारी से ही लिंक को खोलकर Training ले !

सभी बीआरसी,बीएसी व सीएसी साथियों से अनुरोध है कि सभी शिक्षकों तक Training module की लिंक को पहुंचाएं एवं ट्रेनिंग लेने के लिए प्रेरित करें!

नोट:- जिस प्रकार से आप ने पूर्व के 15 माड्यूल पूर्ण किए हैं उसी प्रकार यह तीन मॉड्यूल भी पूर्ण करना है इसी प्रकार आने वाले समय सीमा में 18 मॉड्यूल पूर्ण करना है!
धन्यवाद!

शैक्षणिक समाचारों एवं

Follow Us on Telegram
@digitaleducationportal
@govtnaukary

सरकारी नौकरी की ताजा

Follow Us on Facebook
@digitaleducationportal @10th12thPassGovenmentJobIndia

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Please Close Ad Blocker

हमारी साइट पर विज्ञापन दिखाने की अनुमति दें लगता है कि आप विज्ञापन रोकने वाला सॉफ़्टवेयर इस्तेमाल कर रहे हैं. कृपया इसे बंद करें|